1 लाख 57 हजार 773 केस: लगातार 11वें दिन महाराष्ट्र में 2 हजार से ज्यादा मामले, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में 1 दिन में रिकॉर्ड मरीज मिले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 57 हजार 773हो गई। बुधवार को 6961मरीज मिले।महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2190, जबकि जम्मू-कश्मीर में 162 और तमिलनाडु में 817 संक्रमित मिले। दोनों राज्यों में यह एक दिन में पॉजिटिव मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। अब जम्मू-कश्मीर में 1921, जबकि तमिलनाडु में 18 हजार 545 कोरोना मरीज हो गए।

महाराष्ट्र में एक दिन पहले यानी मंगलवार को 2091, 25 मई को 2436, 24 मई को 3041, 23 मई को 2608, 22 मई को 2940, 21 मई को 2345, 20 मई को 2161, 19 मई को 2078, 18 मई को 2005 और 17 मई को 2347 संक्रमित मिले थे। बुधवार कोगुजरात में 276, राजस्थान में 144, पश्चिम बंगाल में 183, कर्नाटक में 135 मरीज सामने आए। यह आंकड़ेCovid19.Org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई। 83 हजार 04 एक्टिव मरीज हैं।64 हजार 425 ठीक भी हुए हैं, जबकि 4337 की मौत हुई है।
अब तक 32 लाख से ज्यादा सैम्पलों की जांच हुई

सरकार ने बुधवार को बताया कि अब तक 435 सरकारी और 189 निजी लैब में कुल 32 लाख 42 हजार 160 सैम्पलों की जांच की गई। बीते 24 घंटे में कुल 1 लाख 16 हजार 041 सैम्पल जांचे गए।वहीं,देशभर के 930 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज हो रहा है। इन अस्पतालों में 1 लाख 58 हजार 747 आइसोलेशन, 20 हजार 335 आईसीयू और 69 हजार 076 ऑक्सजीन सपोर्टेड बेड उपलब्ध हैं।

लॉकडाउन से मुश्किल मेंआदिवासी

लॉकडाउन के चलते पश्चिम बंगाल के जंगलमहल इलाके में रहने वाले आदिवासी लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है।पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर जिले स्थित जंगलमहल एक नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां के आदिवासी जंगल से तेंदूपत्ता इकठ्ठा करके बेचते हैं। यही उनकी आजीविका का इकलौता साधन है। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद रहने सेघर में रखा तेंदूपत्ता खराब होने लगा है।

आदिवासी कहते हैं – हम जंगल से तेंदूपत्ता इकठ्ठा करके बेचते हैं। जब बाजार खुलेंगे, तभी हम इन्हें बेच सकते हैं। अब हमारे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि देश में एक दिन पहले 445 घरेलू उड़ानें संचालित हुईं। इससे 62 हजार 641 यात्रियों ने सफर किया। देश में सोमवार से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हुई है।
  • रेलवे ने बुधवार को जानकारी दी कि अब तक 3500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए 48 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाया गया है। इसमें से 80 फीसदी ट्रेनें उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए चलीं हैं।
  • बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की। इसके तहत इमरजेंसी सर्जरी, गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं होगा।
  • तेलंगाना में गुरुवार से रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसों को कर्फ्यू से छूट की जाएगी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को घोषणा की।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
26 मई 6,387
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154

पांच राज्योंका हाल

  • मध्यप्रदेश: राज्य में बुधवार को 237 कोरोना मरीज मिले, जबकि 8 की मौत हुई।राजभवन में रह रहे 6 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद गर्वनर हाउस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।

यह फोटो इंदौर के अरबिंदो अस्पताल की है। यहां बुधवार को कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके पांच से ज्यादा बच्चों को छुट्टी दी गई। एक डॉक्टर ने उनके साथ सेल्फी ली।
  • महाराष्ट्र: राज्य में बुधवार को 2190 मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 105 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1897 हो गया। वहीं, मुंबई में बुधवार को 1044 संक्रमित मिले और 32 लोगों की जान गई। यहां अब तक 1097 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

यह तस्वीर मुंबई के भायखला स्थित एक कोविड सेंटर की है। यहां कोरोना मरीजों के लिए बेड तैयार किए जा रहे हैं।
  • उत्तरप्रदेश: राज्य के बस्ती शहर में बुधवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 144 तक पहुंच गई। वहीं, बुलंदशहर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है।उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 227 मरीज मिले थे, जबकि 8 की मौत हुई थी।

  • राजस्थान:यहां बुधवार को संक्रमण के 144 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं। इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 236 मामले सामने आए थे। इनमें जयपुर में 32, सिरोही में 27, सीकर में 25, उदयपुर में 25, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनूं और बीकानेर में 5-5, कोटा में 10, पाली में 23, धौलपुर में 2, जबकि भरतपुर में 1 मरीज मिला था
  • बिहार:राज्य में बुधवार को 38 नए मरीज मिले। एक डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह उत्तर बिहार में तैनात हैं। बिहार में सरकारी अधिकारी में संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नालंदा में एक आईएएस संक्रमित पाए गए थे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं। 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में 1900 संक्रमित मिले हैं, जो राज्य के कुल संक्रमित का लगभग 66% है।

यह तस्वीर पटना के जेपीएन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। यहां से घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हुई हैं। एयरपोर्ट में अंदर जाने से पहले यात्रियों के सभी सामान को सैनिटाइज किया जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर मुंबई की है। यहां बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन(बीएमसी) ने सेंट जेवियर कॉलेज को कोरोना मरीजों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील किया है। लोगों के लिए यहां बेड तैयार किए जा रहे हैं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts