हरियाणा में फिर फूटा Corona बम, एक दिन में सामने आए 94 नए मामले – News18 इंडिया

चंडीगढ़. हरियाणा में एक फिर से कोरोना बम फूटा है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 94 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या बढ़कर 1305 हो गई है. प्रदेश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 464 हो गई है. वहीं 824 मरीज ठीक हो घर लौट चुके हैं. वहीं प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मंगलवार को गुरुग्राम से 33, फरीदाबाद से 22, महेंद्रगढ़ से 12, पानीपत और अंबाला से 5-5, करनाल और कुरुक्षेत्र से 3-3, हिसार औऱ रेवाड़ी में 2-2 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी 63.14 फ़ीसदी है.

हरियाणा सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक हरियाणा में कोरोना से 17वीं मौत हो गई है. फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 7, पानीपत में 3, गुड़गांव में 2, अम्बाला में 2, सोनीपत में 1, करनाल में 1 और रोहतक में 1 मौत हो चुकी है.

गुरुग्राम में 12 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

गुरुग्राम में 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 33 पॉजिटिव केस मिले हैं. सबसे बड़ा खतरा ये है कि इनमें 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं. जबकि इससे पहले भी चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. ऐसे में कोरोना योद्धा की बात करें तो अब तक 16 पुलिसकर्मी व 23 नर्स व डॉक्टर कोरोना के शिकार हो चुके हैं. वहीं पॉजिटिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 317 हो गई है.

हरियाणा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

मरीजों का आंकड़ा हुआ 1305

हरियाणा में अब तक गुरुग्राम में 317, फरीदाबाद में 233, सोनीपत में 163, झज्जर में 93, नूंह में 66, अम्बाला में 47, पलवल में 43, पानीपत में 59, पंचकूला में 25, जींद में 27, करनाल में 36, यमुनानगर में 8, फतेहाबाद में 9 सिरसा में 10, रोहतक में 16, रेवाड़ी में 18, भिवानी में 11, महेंद्रगढ़ में 33, कैथल में 6, हिसार में 22, चरखी दादरी में 7, कुरुक्षेत्र में 21 पॉजिटिव मिले. इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है.

824 मरीज ठीक हुए

हरियाणा में अब कुल 824 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें गुरुग्राम में 183, फरीदाबाद में 120, सोनीपत में 124, नूंह में 65, झज्जर में 90, अंबाला में 40, पलवल 39, पानीपत में 33, पंचकूला में 24, जींद में 18, करनाल में 16, यमुनानगर में 8, सिरसा में 9, रोहतक में 11, महेंद्रगढ़ में 6, भिवानी में 6,  हिसार में 3, कैथल में 4, फतेहाबाद में 6, कुरुक्षेत्र में 2, चरखी दादरी में 1, रेवाड़ी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है. 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन में क्रिकेट खेलने हरियाणा पहुंचे दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी

चंडीगढ़ में कोरोना से चौथी मौत, 3 दिन की बच्ची ने तोड़ा दम

Related posts