एसबीआई ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज में एक महीने में दूसरी बार कटौती की, 5 से 10 साल तक के डिपॉजिट पर अब 5.4% इंटरेस्ट मिलेगा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफइंडिया (एसबीआई) ने एफडी पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40%की कटौती की है। नई दरें 27 मई से लागू हो गई हैं।एसबीआई ने 2 करोड़ या इससे अधिक की बल्क एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले भी एसबीआई ने इसी महीने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की थी।

एसबीआई अब एफडी पर कितना देगा ब्याज

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन 2.9 3.4
46 से 179 दिन 3.9 4.4
180 से 210 दिन 4.4 4.9
211 से एक साल 4.4 4.9
एक साल से दो साल 5.1 5.6
दो साल से तीन साल 5.1 5.6
तीन साल से पांच साल 5.3 5.8
पांच साल से 10 साल 5.4 6.2

सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में भी की कटौती

एसबीआई ने 12 मई को ही फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज में 0.20 फीसदी की कटौती की थी। इसके बाद एसबीआई ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

नई ब्याज दरें 27 मई से लागू हो गई हैं

Source: DainikBhaskar.com

Related posts