OMG : सरकार ने देश में 3 करोड़ राशन कार्ड कर दिये रद्द, जानिए अब होगा क्या आगे…? – प्रभात खबर

दालों के वितरण में राज्य बरत रहे ढिलाई : अभी शुक्रवार को ही केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने मीडिया को यह जानकारी उपलब्ध करायी है कि केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान देश के गरीबों को बांटने के लिए जितनी मात्रा में दालें मुहैया करायी गयी हैं, उनमें से आधी दालें भी ठीक ढंग से गरीबों तक नहीं पहुंच पायी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अब तक करीब 1.81 लाख टन दालें राज्य सरकारों को उपलब्ध करायी गयी हैं, ताकि इसका वितरण गरीबों के बीच करवा दिया जाए, लेकिन राज्यों की ढिलाई की वजह से करीब इसकी आधी दाल यानी करीब 53,617 टन ही बांटी गयी है.

Related posts