देश में आज 37 की जान गई; गुजरात में मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार, आज 13 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा

कोरोना संक्रमण के चलते देश में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 37 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 18 मौतें हुईं। इनमें 10 मुंबई से, 2 पुणे और2 औरंगाबाद से थे। जबकिकल्याण डोंबिवली,सोलापुर, जलगांव औरमालेगांव के 1-1 मरीजों की मौत हुई।इसी के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 269 हो गई। गुजरात में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।अब तक राज्य में 103 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। उधर,आंध्र प्रदेश में दो, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 1-1 मौत हुई है। इस तरह देश में मौतों की संख्या 687 हो गई।

मंगलवार को 53 लोगों की मौत हुई थी

मंगलवार को 53 मौतें हुईं। यह एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र और गुजरात में 19-19 मौतें हुई हैं। मध्यप्रदेश में चार लोगों ने दम तोड़ा। इसी तरह, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन लोगों की जान गई। आंध्रप्रदेश में दो, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में एक-एक मरीज ने आखिरी सांस ली। इससे पहले देश में एक दिन में सबसे ज्यादा19 अप्रैल को 40 और 12अप्रैल को 39 लोगों ने दम तोड़ा था।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?

प्रदेश मौतें
महाराष्ट्र 269
गुजरात 103
मध्य प्रदेश 80
दिल्ली

48

राजस्थान 27
तेलंगाना 24
आंध्र प्रदेश 24
उत्तर प्रदेश 22
तमिलनाडु 18
कर्नाटक 17
पंजाब 16
पश्चिम बंगाल 15
जम्मू कश्मीर 05
हरियाणा 05
केरल 03
हिमाचल प्रदेश 02
चंडीगढ़ 02
झारखंड 03
असम 01
बिहार 02
मेघालय 01
ओडिशा 01
कुल 687
यह फोटो 21 अप्रैल का है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस वॉल पेंटिंग के जरिए साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया जा रहा है। राज्य में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हुईं। वहीं, संक्रमितों की संख्या 1300 से ज्यादा हो चुकी है।

21अप्रैल को सबसे ज्यादा 53मौतें

तारीख मौतें
12 अप्रैल 39
13 अप्रैल 25
14 अप्रैल 33
13 अप्रैल 33
14 अप्रैल 33
15 अप्रैल 33
16 अप्रैल 33
17 अप्रैल 30
18 अप्रैल 37
19 अप्रैल 40
20 अप्रैल 33
21 अप्रैल 53

टॉप-3 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर मौतें
मुंबई 161
पुणे 55
इंदौर 52

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Information

Source: DainikBhaskar.com

Related posts