अब तक 20084 केस: भारत समेत दुनिया के 17 देशों में 20 हजार से ज्यादा मामले, लगातार चौथे दिन 1 हजार से अधिक नए मरीज

देश में मंगलवार को कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार हो गई।अब संक्रमितों की संख्या 20,084 हो गई। इसके साथभारत उन 17 देशों में शामिल हो गया है, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित अमेरिका में हैं। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या8 लाख से ज्यादा है। दूसरे स्थान पर स्पेन है, यहां 2 लाख से ज्यादा संक्रमितहैं। इटली में 183,957, फ्रांस में 155,383, जर्मनी में 148,024, ब्रिटेन में 129,044 मरीज हैं। इसके अलावा तुर्की, ईरान, चीन, रूस, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड और पुर्तगाल में भी संक्रमितों की संख्या20 हजार से ज्यादा है।

इधर, मंगलवार को देश में 1537 नए मरीज सामने आए। यह लगातार चौथा दिन है, जब 1 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले 1239 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 19 अप्रैल को 1580, 18 अप्रैल को 1371 नए केस सामने आए थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 552, उत्तर प्रदेश में 153, गुजरात में 239, राजस्थान में 159 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को कहा- केंद्र के काम में दखल ना दें

पश्चिम बंगाल में केंद्र की तरफ से इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) भेजे जाने पर मंगलवार को विवाद बढ़ गया। ममता सरकार ने आईएमसीटी की टीम को कोरोना प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया। टीम के अगुआ और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अपूर्वा चंद्रा ने कहा कि सरकार हमसे कह तो रही है कि हम सहयोग करेंगे, लेकिन हमें आए हुए एक दिन हो गया है और हम केवल दो जगहों पर जा पाए हैं।टीम को रोके जाने के बंगाल सरकार के कदम पर गृह मंत्रालय ने ऐतराज जताया है। गृहमंत्रालय ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार केंद्र के काम में दखलंदाजी ना करे।

कोरोना सेमुक्ति के लिए अमृतसर और राजकोट में प्रार्थना

    कोरोना से जुड़े अहम अपडेट्स

    • केंद्र सरकार कोरोनावायरस संक्रमण पर लोगों की राय जानने के लिए टेलीफोनिक सर्वे कराएगी।इसकेजरिए संक्रमण के लक्षणों और उसके प्रसार पर लोगों की राय जानी जाएगी। लोगों के मोबाइल फोन पर 1921 से फोन किया जाएगा और कोरोना को लेकर उनसे सवाल-जवाब किए जाएंगे।
    • आईसीएमआर ने गर्भवती महिलाओं की कोरोना टेस्टिंग की रणनीति बनाई है। इसके तहत उन गर्भवती महिलाओं के टेस्ट होंगे जो कोरोना के कंटेनमेंट एरिया/क्लस्टर्स में रह रही है। फिर चाहें इनमें लक्षण हों या नहीं।
    • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और 7 दूसरी स्वास्थ्य संस्थाओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिठ्ठी लिखी है। इसमें कोविड-19 के मरीजों का रीयल टाइम डेटा सार्वजनिक करने के साथ ही जिन कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों का इलाज चल रहा है, उसकी रोज जानकारी देने की मांग की है।

    • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन 30 लाख लोगों को राशन दिया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
    • भारतीय सेना कोरोनावायरस से निपटने के बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और अफगानिस्तान में टीमें भेजेगी।
    • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 61 और जिलों में बीते 14 दिन में कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने आया।
    • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर 30 हजार करोड़ की मदद मांगी है।

    5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

    दिन मामले
    19 अप्रैल 1580
    18 अप्रैल 1371
    13 अप्रैल 1243
    20 अप्रेल 1235
    16अप्रैल 1061

    27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
    कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

    राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
    महाराष्ट्र 5218 722 251
    दिल्ली 2156 611 47
    तमिलनाडु 1596 635 18
    मध्यप्रदेश 1552 148 80
    राजस्थान 1735 230 26
    गुजरात 2178 131 90
    उत्तरप्रदेश 1337 162 18
    तेलंगाना 928 194 23
    आंध्रप्रदेश 757 96 22
    केरल 426 307 3
    कर्नाटक 418 129 17
    जम्मू-कश्मीर 380 81 5
    पश्चिम बंगाल 392 73 15
    हरियाणा 255 142 5
    पंजाब 251 49 16
    बिहार 126 42 2
    ओडिशा 79 25 1
    उत्तराखंड 46 18 0
    हिमाचल प्रदेश 40 11 2
    असम 35 19 1
    छत्तीसगढ़ 36 25 0
    झारखंड 46 0 2
    चंडीगढ़ 29 14 2
    लद्दाख 18 14 0
    अंडमान-निकोबार 16 11 0
    मेघालय 12 0 1
    गोवा 7 7 0
    पुडुचेरी 7 4 0
    मणिपुर 2 1 0
    त्रिपुरा 2 1 0
    अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
    दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
    मिजोरम 1 0 0
    नगालैंड 1 0 0

    ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 18985 मामले आए हैं। इनमें 15122 का इलाज चल रहा है। 3259 ठीक हुए हैं, वहीं 603 लोगों की मौत हुई है।

    • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1552: राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जबकि 4 लोगों की मौत हुई।इंदौर में थाना इंचार्ज यशवंत पाल (59) ने जान गंवाई। वे उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ थे। पाल 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। 2 मरीजों की मौत भोपाल में हुई। उनकी उम्र 60 और 70 साल थी। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 80 हो गई।
    भोपाल की सड़कों पर रविवार को वाहनों की खासी भीड़ नजर आई। दरअसल, ग्रीन जोन में लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई हैं और लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।
    • महाराष्ट्र, संक्रमित- 5218:यहां मंगलवार को संकमण के 552 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हुई।मंगलवार कोजिन लोगों की मौत हुई उनमें 12 मुंबई से, पुणे से 3, ठाणे से दो और पिंपरी चिंचवड़ से 1 मरीज है। अकेले मुंबई में अब तक संक्रमण के 3445 केस सामने आ चुके हैं। जबकि 150 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 251 मरीजों की मौत हुई है।
    • राजस्थान, संक्रमित- 1735: यहां मंगलवार को संक्रमण के 159 मामले आए। अब तक राज्य में 274 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 97 ठीक होकर घर जा चुके हैं।यहां 26 लोगों की मौत हुई है।
    • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1337: यहां मंगलवार को संक्रमण के 153 नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में कुल संक्रमितों में से 140 ठीक हो चुके हैं। 18 मरीजों की मौत हो गई है।
    तस्वीर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की है। सड़क पर पेंटिंग बनाकर संदेश दिया गया है कि कोरोना धर्म-जाति नहीं देखता, इसलिए घर में रहें, सुरक्षित रहें।
    • बिहार, संक्रमित- 126: यहां पिछले 24 घंटे में17 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी मरीज नालंदा के हैं। इस जिले में अब तक 28 संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी दुबई से लौटे एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह है कि रेड जोन सीवान में पिछले एक हफ्ते से कोई नया केस सामने नहीं आया है।
    यह तस्वीर पटना की है। यहां हर दिन अासपास के गांव से नाव पर सब्जी लाई जाती है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता।
    • गुजरात, संक्रमित- 2178: यहां मंगलवार को संक्रमण के 112 मामले आए, जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से 90 लोग जान गंवा चुके हैं। 131 संक्रमितों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हुई है।
    सूरत में एक बच्ची अपने पालतू तोतेे के साथ खेलती हुई। लॉकडाउन को करीब एक महीना होने वाला है, ऐसे में बच्चे घर में रहकर ऊबने लगे हैं।
    • दिल्ली, संक्रमित- 2156: यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां सोमवार को 1397 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
    यह तस्वीर दिल्ली की है। यहां मजदूरों के परिवार बेरोजगार हो गए हैं और अब मुफ्त बांटे जा रहे खाने पर निर्भर हैं।

      आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

      यह तस्वीर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की है। यहां मेडिकल टीम ने उन दो व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की, जिन्हें पुलिस ने एक क्वारैंटाइन सेंटर से हिरासत में लिया था। सोमवार रात को पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के अलावा 30 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें 16 विदेशी जमाती भी हैं।

      उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को पुलिस ने निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे कुछ लोगों को हिरासत में लिया। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 153 नए मामले सामने आए।

      Source: DainikBhaskar.com

      Related posts