14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं, लोगों का बर्ताव देख करेंगे तय: सीएम ठाकरे – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Sat, 04 Apr 2020 04:22 PM IST

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों के ज्यादातर मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए सामने आ रहे हैं। वही, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तब्लीगी जमात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भी इसकी अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में हालात के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी गई। 

विज्ञापन

सीएम उद्धव ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ है वैसा हमने महाराष्ट्र में नहीं होने दिया। इसे (तब्लीगी जमात) पहले अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में स्थिति को देखते हुए हमने अनुमति से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब उन सभी लोगों का पता लगाया है जो हमारे राज्य से दिल्ली कार्यक्रम में गए थे। 

ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटाया जाएगा या नहीं, ये लोगों के बर्ताव को देखकर तय किया जाएगा। देखा जाएगा कि लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का कितना पालन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार के धार्मिक, खेल आयोजन की  इजाजत नहीं दी जाएगी। 

इसी के साथ महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि कोविड-19 जैसा एक सांप्रदायिक वायरस भी है। मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं, जो नागरिकों को गलत संदेश फैला रहे हैं और ऐसे वीडियो को मजे के लिए भी अपलोड कर रहे हैं। यह कोविड-19 वायरस कोई धर्म नहीं देखता है।
 

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 47, उत्तर प्रदेश के आगरा में 25, राजस्थान में 19, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश में छह और गोवा में एक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु में एक-एक और मध्यप्रदेश में तीन की मौत हो गई है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 68 लोगों की मौत हुई है।
 

Related posts