Coronavirus: कनाडा के पीएम की पत्नी हुईं संक्रमित, भारत में कुल 74 मरीज, एक की हो चुकी है मौत, 10 बड़ी बातें – NDTV Khabar

Coronavirus: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और उनकी पत्नी.

नई दिल्ली: Coronavirus News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई हैं. उनके ऑफिस की तरफ यह जानकारी दी गई. कनाडा के प्रधानमंत्री दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सोफी ग्रेगोरी ट्रूडो की आज COVID-19 की जांच करवाई गई. उनका जांच पॉजिटिव पाई गई है.’ साथ ही कहा गया है कि ‘मेडिकल सलाह के बाद वह अब आइसोलेशन में रहेंगी. वह अभी सही हैं और सुझाई गई सभी सावधानियां बरत रही हैं.’ वहीं, भारत की बात करें तो कर्नाटक में दो दिन पहले हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) संक्रमण से हुई पहली मृत्यु है. राज्य सरकार ने गुरुवार को बताया कि इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था, जिस कारण उसका इलाज चल रहा था. मृत्यु पूर्व लिए गए उसके नमूनों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने ट्वीट किया कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.

Related posts