बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर के बीच टक्कर, 11 लोगों की मौत – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 4 घायल
  • मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के रहने वाले थे मृतक, कांती पुलिस स्टेशन एरिया में नैशनल हाइवे- 28 पर ऐक्सिडेंट
  • स्कॉर्पियो में 14 लोग सवार थे और वे उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे थे, मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिसबल मौजूद है और राहत तथा बचाव कार्य जारी है। सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर में कांती पुलिस स्टेशन एरिया में नैशनल हाइवे- 28 पर यह सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर से हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NBT

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़

स्कॉर्पियो में 14 लोग थे सवार

पुलिस के मुताबिक, हादसा सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने हुआ। पुलिस ने घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हादसे में मरने वालों की शिनाख्त करने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में करीब 14 लोग सवार थे और वे उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे थे। मुजफ्फरपुर पहुंचते ही स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे के बाद नैशनल हाइवे-28 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया।

Related posts