दुनियाभर में अब तक 3282 लोगों की मौत, फिर भी बचाव के लिए पर्याप्त उपाय नहीं करने वाले देशों की लंबी लिस्ट: डब्ल्यूएचओ

जेनेवा/बीजिंग.कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के करीब 80 देश हैं। इससे अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 3282 की मौत हो चुकी है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कहा कि ऐसे देशों की लंबी लिस्ट है, जो वायरस से बचाव के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयोसुस ने इस पर चिंता जताई। उन्होंने जेनेवा में कहा कि महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्धता में कमी दिख रही है। यह वक्तपीछे हटने का नहीं, बल्कि मिलकर काम करने का है।

दुनियाभर में ये स्थिति

एशिया

माना जा रहा है कि चीन के वुहान के सी-फूड और पोल्ट्री मार्केट से वायरस फैला। वुहान की आबादी 1.1 करोड़ है। वायरस लोगों से लोगों में फैल रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वायरस तेजी से कैसे फैला और इतना खतरनाक कैसे हुआ?एशिया में दक्षिण कोरिया, ईरान सबसे ज्यादा इससे प्रभावित है।

भारत में कोरोनावायरस के 30 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि मंत्रियों का समूह सभी पीड़ितों पर नजर बनाए हुए है। विदेश से आने वाले सभी लोगों की 21 एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग की जा रही है। सरकार ने ये भी साफ किया है कि दक्षिण कोरिया और इटली से आने वालों को पहले कोरोनावायरस फ्री सर्टिफिकेट दिखाना होगा।राजस्थान में इटली के दाे पर्यटकाें के काेराेनावायरस से पीड़ित मिलने के बाद इन पर्यटकाें के 26 सदस्यीय दल के संपर्क में आए लाेगाें में से 247 की जांच की गई। इनमें से सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। उधर, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस के कारणइस महीने होने वाला भारत-ईयूशिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीइसमें शामिल होने के लिए ब्रसेल्स जाने वाले थे।

ईरान

ईरान में अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमण के3513 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, शुक्रवार से भारत और ईरान के बीच अपने-अपने नागरिकों को निकालने के लिए विशेष विमान सेवा शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, ईरान में करीब हो हजार भारतीय फंसे हुए हैं। वहीं, भारत में भी ईरान के नागरिक फंसे हैं। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा था कि मेडिकल टीम गुरुवार शाम तक ईरान पहुंचकर कोमा में आइसोलेशन सेंटर स्थापुित करेगी, जिसके बाद लोगों की स्क्रीनिंग की जा सकेगी।

दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमण के 6284 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में संक्रमण के143 नए मामले

कोरोनावायरस से चीन में अब तक 3015 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण के 80552 मामलों की पुष्टि हुई है।चीन के बाहर 267 मौतें हुई हैं।चीन के हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को बताया कि यहां गुरुवार को संक्रमण के 143 नए मामले और 30 मौतें दर्ज की गई। इनमें हुबेई में 29 लोग मारे गए। वहीं, अब तकहुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 2931 लोगों की मौत हुई है। महामारी का केंद्र चीन का वुहान शहर है, जो हुबेई प्रात में ही है।

यूरोप

इटली के 22 राज्य वायरस की चपेट में

यूरोप में सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है। यहां 148 लोगों की मौत हुई है।यह चीन के बाहर दूसरी सबसे ज्यादा मौत है। इटली के 22 राज्य इसकी चपेट में हैं।वहीं, संक्रमण के 3858 मामले सामने आए हैं। इसके खतरे को देखते हुए देशभर के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

अमेरिका में 12लोगों की मौत

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक डेटाबेस के मुताबिक,लैब टेस्ट में गुरुवार शाम तक कोरोनोवायरस से संक्रमण के215 मामले सामने आ चुके हैं और 12मौतों की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादतर जापान के डायमंड प्रिंसेज शिप से लौटे यात्री हैं।अमेरिका लाए गए लोगों को फिलहाल क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया गया है।

देश संक्रमण मौत
चीन 80425 3013
द. कोरिया 6284 40
इटली 3858 148
ईरान 3513 107
जापान 1036 8
जर्मनी 545 0
फ्रांस 423 7
स्पेन 282 3
अमेरिका 215 12
स्विट्जरलैंड 119 1
सिंगापुर 117 0
ब्रिटेन 116 1
हॉन्गकॉन्ग 105 2
स्वीडन 94 0
ऑस्ट्रेलिया 53 1
थाईलैंड 47 1
ताइवान 44 1
इराक 35 2
सैन मारिनो 21 1

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

न्यूयॉर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts