भारत पहुंचे पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, राइनो को बचाने के लिए कर रहे डॉक्यूमेंट्री शूट

हॉलीवुड डेस्क. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भारत में हैं। अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक केविन असम में नेशनल जियोग्राफिक की डॉक्यूमेंट्री ‘सेव द राइनो’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस विजिट के दौरान पूर्व क्रिकेटर काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे।

वेबसाइट के अनुसार केविन इस डॉक्यूमेंट्री में भारत में राइनो की स्थिति का आंकलन करेंगे। साथ ही वे इन जानवरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नई तकनीकों के बारे में रिसर्च करेंगे। 39 वर्षीय केविन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वन डे मैच खेला था।

##

पीटरसन के अलावा ग्रीम स्मिथ और मैट राइट भी राइनो की परेशानियों से निपटने के लिए डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बने हैं।

##

Kevin Pietersen shoot for documentary| Kevin Pietersen arrives in India| documentary save the rhino

Source: DainikBhaskar.com

Related posts