दुनियाभर में कोरोनावायरस का खौफ, लेकिन भोजपुरी सिंगर्स ने बना डाले इस पर भी कई गाने

रीजनल सिनेमा डेस्क. दुनिया कोरोनावायरस के खौफ में है। चीन के वुहान से शुरू हुआ इस वायरस का प्रकोप दक्षिण कोरिया, जापान, फ्रांस, इटली और ईरान जैसे देशों से होते हुए भारत तक पहुंच गया है। जहां लोग इस महामारी से निपटने के उपाय तलाश रहे हैं। वहीं, भोजपुरी सिंगर्स ने इस पर अपनी रचनात्मकता दिखाई है। इसे लेकर कई गाने यू-ट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें से कुछ को भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर्स ने भी आवाज दी है।

कुछ गानों में संदेश तो कुछ में मस्ती

इन गानों में से कुछ में वायरस से जुड़े संदेश दिए गए हैं और बचने के उपाय बताए गए हैं तो कुछ में सिर्फ मस्ती दिखाई दे रही है। खेसारी लाल यादव की आवाज में मौजूद सॉन्ग ‘चीन से आईल कोरोनावायरस’ में संदेश दिया गया है कि वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाएं और जाड़ा-बुखार होने पर डॉक्टर से चैकअप कराएं। इसी तरह जीतू जीतेंद्र और फैशन प्रेमी की आवाज वाले गाने ‘कोरोनावायरस आईल इंडिया, सबके उड़ल निंदिया’ में वायरस से अलर्ट किया गया है। वहीं, गुड्डू रंगीला की आवाज वाले होली सॉन्ग ‘लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा’ और जेपी यादव के गाने ‘कोरोनावायरस लाईग जैतऊ जवानी में’ जैसे सॉन्ग्स सिर्फ मस्ती के लिए बनाए गए हैं।

Coronavirus: Bhojpuri Singers Shows Their Creativity

Source: DainikBhaskar.com

Related posts