Delhi Violence News LIVE: हिंसा में जान गंवाने वाले IB के जवान अंकित को 1 करोड़ रुपये देगी AAP सरकार – दैनिक जागरण














02:41 PM

पटरी पर लौट रही हिंसा प्रभावित लोगों की जिंदगी, स्कूलों में हुई परीक्षा

दिल्ली में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। रविवार देर शाम हिंसा की अफवाह को छोड़ दे तो पिछले चार दिन से कोई नई हिंसा नहीं हुई है। 














02:38 PM

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं, उत्तर पूर्वी नार्थ ईस्ट दिल्ली दिल्ली हिंसा मामले में में अब तक दिल्ली पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की है। करीब 1000 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 44 आर्म्स एक्ट के केस दर्ज किए गए गऐ हैं। वहीं, सोमवार सुबह गोकुलपुरी नाले से 1 और एक अन्य जगह से भी एक डेड बॉडी मिली है। अब तक मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है।














01:47 PM

अब तक 48 की मौत, 334 FIR; करीब 1000 लोग हिरासत में

दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 1000 लोगों को हिरासत में लिया गया है, तो कुल 334 मामले दर्ज किए गए हैं। 














01:07 PM

अफवाह फैलाने के आरोप में एक और गिरफ्तार

दिल्ली में रविवार शाम को दिल्ली में दंगों की अफवाह फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रोहिणी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 














11:04 AM

हिंसा ग्रस्त इलाकों में पुलिस मुस्तैद, परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं का फूलों से स्वागत

हिंसा प्रभावित इलाकों में भी सोमवार को छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाएं देने पहुंचे, तो स्कूल के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। बता दें कि हिंसा के चलते इन इलाकों में कुछ परीक्षाओं को रद कर दिया है, जो बाद में होंगी। सोमवार को ज्यादातर इलाकों में शांति है, हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। वहीं, हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग अब भी घायल हैं।














10:08 AM

अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई, दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया पर भी बारीक नजर

दिल्ली में हिंसा का दौर पूरी तरह थम चुका है,लेकिन कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इस बाबत पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 38 लोगों की मौत जीटीबी में हुई है।














09:45 AM

दिल्ली में फैली अफवाह के बाद गौतम गंभीर ने भी किया ट्वीट, शांति बनाएं लोग

image

पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ने दें और शांति बनाए रखे। 














09:12 AM

अब तक 45 लोगों की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक सप्ताह पूरे हो गए हैं और अब हालात सामान्य हैं। वहीं, रविवार देर शाम कुछ इलाकों में दंगों की अफवाह फैलाए जाने के चलते लोग परेशान रहे। सोशल मीडिया के जरिये फवाह फैलती गई, इसके बाद पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिये अफवाह का खंडन किया। हालांकि एहतियातन पूरी दिल्ली में चौकसी बढ़ी दी गई। आठ मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकास पर रोक लगा दी गई। लेकिन, 15 मिनट बाद ही हालात सामान्य होने पर यात्रियों को प्रवेश व निकासी की सुविधा दे दी गई। अब तक हिंसा में 45 लोगों की जान जा चुकी है।














08:46 AM

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी बोर्ड परीक्षा आज से

10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड की सोमवार को होने वाली परीक्षाएं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी आयोजित की जाएंगी। बता दें कि हिंसा के चलते इन इलाकों में बोर्ड परीक्षाएं रद कर दी गई थीं।














08:04 AM

दिल्ली BJP नेता विजय गोयल ने कहा- सुनियोजित तरीके से फैलाई गई हिंसा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के दिग्गज भाजपा नेता विजय गोयल ने आरोप लगाया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा पूरी साजिश रचकर फैलाई गई। उन्होंने इस हिंसा की निष्पक्ष जांच की भी बात कही है। 














08:02 AM

दंगा पीड़ितों का इहबास में होगा इलाज

उत्तर-पूर्वी जिले में हुई ¨हसा के दौरान मानसिक आघात से पीड़ित लोगों का इलाज करने के लिए इहबास को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल द्वाराअधिकृत किया गया है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जन-जीवन सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। लेकिन उन लोगों के दिमाग पर झड़पों ने गहरे निशान छोड़ दिए हैं, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने हिंसा को देखा है। जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया हिंसा में मानसिक आघात से पीड़ित लोगों की जांच और उनका इलाज मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) में किया जाएगा।














08:01 AM

अनीस के परिवार को 10 लाख रुपये देगी ओडिशा सरकार

 25 फरवरी को दिल्ली स्थित खजूरीखास में हुई हिंसा में उपद्रवियों के एक समूह ने बीएसएफ में तैनात अनीस के घर को जला दिया था। कुछ ही दिन बाद बीएसएफ जवान मो. अनीस की शादी है, जो फिलहाल टाल दी गई है। अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीएम राहत कोष से बीएसएफ कांस्टेबल अनीस को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। अनीस ओडिशा में नक्सल प्रभावित जिला मलकानगिरी में बीएसएफ की नौवीं बटालियन में कार्यरत हैं।














07:59 AM

शाहीन बाग के आसपास लगी धारा-144

15 दिसंबर से चल रहे दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाकों को लेकर पुलिस फिर सक्रिय हो गई है।संभावित बवाल के बाबत रविवार सुबह से ही शाहीन बाग के आस-पास के इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई ताकि धरनास्थल के पास लोग इकट्ठा न हो सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।














07:56 AM

हिंसा के दौरान सक्रिय सोशल मीडिया के 40 संदिग्ध अकाउंट बंद

पुलिस जांच में पता चला है कि उत्तर-पूर्वी जिले में हुई 24-25 फरवरी की हिंसा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भी जिम्मेदार रहे। जांच में खुलासा हुआ कि हिंसा के दौरान स्थानीय सहित देश के बाहर से भी कई अकाउंट से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे थे। इनमें वीडियो, चित्र और ऑडियो क्लिप शामिल है। पुलिस ने ऐसे में 40 संदिग्ध अकाउंट बंद करवा दिए हैं।














07:48 AM

रविवार शाम मेट्रो स्टेशन 15 मिनट तक रहे बंद, सोमवार को हालात सामान्य

image

रविवार शाम को अफवाहों के फैलने के बाद पुलिस के कहने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने  तिलक नगर, नांगलोई, सुरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर वेस्ट और नवादा पर प्रवेश व निकासी बंद कर दी थी। बाद में करीब 15 मिनट बाद सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए। सोमवार हालात सामान्य है और यात्रियों की आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं है।

Related posts