दुष्कर्म और यौन हिंसा मामले में हार्वे विंस्टीन दोषी करार, हो सकती है 25 साल की सजा

हॉलीवुड डेस्क. फिल्ममेकर हार्वे विंस्टीन को न्यूयॉर्क कोर्ट ने यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी ठहरा दिया है। बीते 6 हफ्तों से 12 सदस्यीय ज्यूरी मामलों की सुनवाई कर रही है। हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। उन्हें 11 मार्च को सजा सुनाई जाएगी।हार्वे को प्रोजेक्ट रनअवे की पूर्व प्रोडक्शन असिस्टेंट मिरियम हाले के बयानों के आधार पर सेक्सुअल असॉल्ट और एक्ट्रेस जेसिका मान के बयानों के आधार पर दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया। हालांकि उन्हें एक दुष्कर्म और दो हिंसक यौन हमलों के मामलों में बरी कर दिया गया है।हो सकती है 25 साल की सजाआरोपी प्रोड्यूसर को 11 मार्च को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन तब तक जज जेम्स बुर्के ने जेल में रहने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्वे को असॉल्ट के मामले में 5 साल से लेकर 25 साल और दुष्कर्म के मामले में 18 माह से लेकर 4 साल तक की सजा हो सकती है।जेसिका मान और मिरियम हाले को मिला न्यायएक्ट्रेस जेसिका मान ने हार्वे पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। जेसिका ने बताया था कि, हार्वे ने 2013 में एक होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया था। वहीं, मिरियम हाले ने अपने बयान में कहा था कि, हार्वे ने एक अपार्टमेंट में यौन शोषण किया था।

Harvey Winstein convicted in two cases| winstein accused in rape and sexual assault

Source: DainikBhaskar.com

Related posts