उन्मादी भीड़ ने अनुसूचित जाति के युवक को मार डाला, पुलिस ने सात आरोपितों को किया गिरफ्तार

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 11:50 PM (IST)

विलुप्पुरम, एएनआइ। तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में बुधवार को उन्मादी भीड़ की हिंसा में एक अनुसूचित जाति का युवक मारा गया। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप
24 वर्षीय शक्तिवेल पेट्रोल पंप पर काम करता था। बुधवार को वह अपने काम पर जा रहा था। रास्ते में एक जगह वह शौच के लिए रुका। उसे एक महिला ने देख लिया और बदसुलूकी का आरोप लगाते हुए शोर मचाकर लोगों को बुलाना शुरू कर दिया। शक्तिवेल ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। उसका हाथ-पैर बांधकर भीड़ ने उसे बुरी तरह पीटा।
पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोप है कि सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक विनोथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने घायल शक्तिवेल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। इस बीच शक्तिवेल की बहन थेवानई मौके पर पहुंची और उसे घर ले आई। वहां कुछ समय बाद शक्तिवेल की मौत हो गई। थेवानई की शिकायत पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित आर. गौरी, उसके पति के. राजा समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Posted By: Dhyanendra Singh

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: Jagran.com

Related posts

Leave a Comment