भीमा कोरेगांव केस NIA को दिए जाने पर फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को कहा शुक्रिया

India oi-Ankur Singh |

Published: Sunday, February 16, 2020, 19:39 [IST]
नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव मामले को जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा है उसके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का शुक्रिया अदा किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच एनआई को दी गई है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यही नहीं देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर भी इस दौरान निशाना साधा और कहा कि वह डरे हुए हैं। फडणवीस ने कहा कि शरद पवार इसलिए भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को देने का विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर है कि एनआईए जांच में सच सामने आ जाएगा गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे सरकार ने भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। शनिवार को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, सरकार राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी से इस मामले की जांच कराएगी। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, अगर वह (महाधिवक्ता) कानूनी राय देते हैं कि जांच एक साथ जारी रह सकती है तो महाराष्ट्र सरकार जांच जारी रखने के लिए एक एसआईटी बनाएगी। यहां तक कि अगर मामला राज्य द्वारा एनआईए को हस्तांतरित किया जाता है। मैंने महाधिवक्ता को एक नोट भेजा है ताकि सुझाव दें कि राज्य भी एसआईटी बना सकता है और जांच जारी रख सकता है। वहीं फोन टेपिंग मामले पर बोलते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि, विधान सभा चुनाव के बाद, मुझे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं से फोन टैपिंग की शिकायतें मिली थीं। हमने 2 वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में एक समिति बनाई, वे इस मामले की जांच करेंगे और सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे, हम कार्रवाई करेंगे। हमने उन्हें आश्वासन दिया है। देशमुख ने कहा कि, सरकार द्वारा फोन टेपिंग की मामले की जांच के आदेश देने के बाद जलगांव के एक सीनियर बीजेपी नेता के कार्यकर्ता हमारे पास आए थे। उन्होंने भी फोन टेपिंग की शिकायत दर्ज करायी है। उनकी ओर से दिए पत्र में कहा गया है कि, आप केवल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के कॉल टैपिंग की जाँच कर रहे हैं, लेकिन हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के फोन भी टैप किए गए थे, वह भी जाँच करें। इसे भी पढ़ें- सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने गाया गाना-हम होंगे कामयाब एक दिन, Video
Source: OneIndia Hindi

Related posts