कोलकाता एयरपोर्ट पर शख्स के बेहोश होने से मची अफरा-तफरी, CISF जवानों ने ऐसे बचाई जान

खड़े-खड़े अचानक गिर गया शख्स सीआईएसएफ के सहायक पुलिस महानिरीक्षक और जनसंपर्क अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर बेहोश होने वाले व्यक्ति की पहचान जे रॉयचौधरी के रूप में हुई है। घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे की है जब वह गो एयर की फ्लाइट से बागडोगरा की यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। इस दौरान कोलकाता एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया के पास अचानक उसने सीने में दर्द की शिकायत की और नीचे गिर गया। Hemendra Singh, Asstt. Inspector General, Public Relations Officer, CISF: A passenger J Roychowdhury, scheduled to travel to Bagdogra by GoAir flight, suddenly fell down after complaining of chest pain, near Security Hold Area of Kolkata Airport yesterday at about 1130 hrs. pic.twitter.com/RStwPO8PXb
— ANI (@ANI) February 16, 2020 सीआईएसएफ जवानों ने बचाई जान हेमेंद्र सिंह ने बताया कि, जे रॉयचौधरी के पास सब इंस्पेक्टर पार्थ बोस पहुंचे और पाया की वह बेहोश था। हालांकि उसी सांसे चल रही थीं। बोस ने इंस्पेक्टर शम्पा कर्मकार की मदद से यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन दिया जिसके बाद वह होश में आ पाया। फिलहाल जे रॉयचौधरी को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनकी हालत अब सामान्य है। 16 से 29 फरवरी तक हॉन्गकॉन्ग की उड़ाने बंद चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते स्पाइसजेट ने 16 फरवरी से 29 फरवरी तक के लिए दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के बीच की फ्लाइट को रद्द कर दिया है। 16 से 29 फरवरी तक अब स्पाइसजेट दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के बीच अपनी सेवाएं नहीं देगा। बता दें कि इससे पहले स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी-88 में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध यात्री के होने से हकड़ंप मच गया था। बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत ने भी अपनी कमर कस ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्डर हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मुझे जानकारी दी है कि यदि चीन जैसी कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उनके मंत्रालय ने पहले ही दवाओं और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं का स्टॉक कर लिया है।
Source: OneIndia Hindi

Related posts