दिल्ली में हार से गुस्से में नड्डा, गिरिराज सिंह पर गिर सकती है गाज

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह को समन जारी किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में दिए गए विवादित बयानों को लेकर गिरिराज सिंह को समन जारी किया है.

जब सहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के बलिया अंतर्गत फूल चौक से जय श्री राम का जयघोष करते हुए विशाल जुलूस निकला तो इलाके के सनातनियों में आत्मविश्वास भर गया।ये जगह संविधान विरोधियों का अड्डा और इस इलाक़े के सामाजिक सौहार्द के लिए ख़तरा बन गया है। pic.twitter.com/vSLLxFrAtd
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 14, 2020

दिल्ली चुनाव के वक्त गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर कहा था कि यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ.
[embedded content]
ये सुसाइड बॉम्ब नहीं तो और क्या है. अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब, खिलाफत आंदोलन 2 से देश को सजल करना होगा.

Bharatiya Janata Party President JP Nadda summons Union Minister Giriraj Singh over his recent controversial remarks. (file pics) pic.twitter.com/hbuGLzh3Pg
— ANI (@ANI) February 15, 2020

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन कार्यक्रम में एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मत्स्य और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. हाफिज सईद समेत बड़े-बड़े आतंकवादी, ये सारे यहीं से निकलते हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने एक बार कहा था कि ये देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. सारे बड़े-बड़े दुनिया में जो भी पैदा हुए आतंकवादी, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं.’

Source: HW News

Related posts