मोहुल चोकसी लापता, वकील ने कहा ‘परिवार चिंतित’ – BBC हिंदी

Copyright: Getty Images

पंजाब नेशनल बैंक
घोटाले में अभियुक्त हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के लापता होने की ख़बर है.

2018 में भारत से फ़रार होने के बाद से वह कैरेबियाई
देश एंटीगा एंड बारबुडा में रह रहे थे.

समाचार एजेंसी एएनआई
के मुताबिक़, चोकसी के वकील विजय
अग्रवाल ने कहा, “उनके परिवार के सदस्य
चिंतित हैं और इस बारे में उन्होंने मुझे फ़ोन किया था. एंटीगा की पुलिस ने जांच शुरू
कर दी है.”

समाचार एजेंसी पीटीआई
के अनुसार, ‘एंटीगा न्यूज़रूम’नाम के एक स्थानीय मीडिया संस्थान ने पुलिस कमिश्नर एटली रॉडनी के हवाले से लिखा
है कि ‘पुलिस भारतीय कारोबारी मेहुल
चोकसी को तलाश कर रही है जिनके लापता होने की अफ़वाह है.’

ख़बर के मुताबिक,
एंटीगा एंड बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी
को आख़िरी बार रविवार को द्वीप के दक्षिणी हिस्से में देखा गया था. बाद में उनकी गाड़ी
तो मिल गई मगर उनका कोई अता-पता नहीं है.

View more on twitter

बड़े बैंक घोटाले
में अभियुक्त

हीरा व्यापारी मेहुल
चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पीएनबी से 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.

नीरव मोदी इस समय
लंदन की जेल में हैं और कई बार उनकी ज़मानत अर्ज़ी रद्द हो चुकी है.

वह ख़ुद को भारत
को प्रत्यर्पित किए जाने के ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

वहीं मेहुल चोकसी
ने जनवरी 2018 के पहले हफ़्ते में
भारत से भागने से पहले 2017 में ही कैरेबियाई
देश एंटीगा एंड बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. इस देश में इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम
के तहत नागरिकता ली जा सकती है.

Related posts