बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात से टेंशन में पश्चिम बंगाल और ओड़िशा, ‘यश’ का मतलब क्या है? – प्रभात खबर

किसी चक्रवात का नाम रखने के कई स्टेप्स होते हैं. पिछले चक्रवात का नाम ताऊ ते म्यांमार ने दिया था. इसका मतलब होता है तेज आवाज वाली छिपकली. अब, बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवात का यश नाम ओमान ने दिया है. यश का मतलब निराशा है. दरअसल, चक्रवात के नाम रोटेशन के आधार पर अलग-अलग देश देते हैं. इसकी शुरुआत अटलांटिक क्षेत्र में साल 1953 की एक संधि से हुई थी. जबकि, हिंद महासागर क्षेत्र के आठ देशों ने भारत की पहल पर साल 2004 से चक्रवातीय तूफानों को नाम देने की व्यवस्था शुरू की थी. इसमें सदस्य देशों की तरफ से सुझाए गए नामों में से किसी एक को चुनकर चक्रवात का नामकरण किया जाता है. इन देशों में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, ओमान के अलावा थाईलैंड शामिल हैं.

Related posts