कोरोना की स्थिति पर डॉक्टरों से बात कर – Zee News Hindi

Coronavirus News Live Updates: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 819 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1619 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है और 1 लाख 78 हजार 769 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. से कोरोना वायरस से जुड़े पल पल की अपडेट के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए…

19 अप्रैल 2021, 14:54 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर देशभर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री शाम 6 बजे देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

19 अप्रैल 2021, 11:53 बजे

3 बजे कर्नाटक विधान सभा में होगी अहम बैठक

कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बेंगलुरु के सभी लोक सभा और विधान सभा सदस्यों की अहम बैठक 3 बजे विधान सभा में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता राजस्व मंत्री आर अशोक करेंगे. मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में हैं, ऐसे में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे. इस समय कर्नाटक के 7 जिलों में नाइट कर्फ्यू चल रहा है, जिसकी अवधि 20 अप्रैल को समाप्त हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलो को कंट्रोल करने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

19 अप्रैल 2021, 11:44 बजे

दिल्ली में 30 अप्रैल तक लग सकता है पूर्ण कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू (Corona Curfew in Delhi) लग सकता है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच चल रही बैठक में कर्फ्यू को लेकर फैसला किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं. (इनपुट- रूफी जै़दी)

19 अप्रैल 2021, 11:22 बजे

सपा के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना का निधन

पूरनपुर के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना का सोमवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोपाल कृष्ण सक्सेना को पिछले कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनकी कोविड जांच कराई गई, जिसमें उन्हें संक्रमण होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को उन्हें बरेली के गंगाशील कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आज सुबह करीब पांच बजे अंतिम सांस ली. (इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

19 अप्रैल 2021, 11:19 बजे

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4,009 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4,009 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 3.55 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि 14 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,838 हो गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में 18 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़ों में बताया गया कि सर्वाधिक 705 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए. मेडचल मल्काजगिरी में 363 नए मामले और निजामाबाद में 360 नए मामले सामने आए. तेलंगाना में  संक्रमण के कुल 3,55,433 मामले हैं. 1,878 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,14,441 हो गई है. राज्य में 39,154 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.51 फीसदी है, वहीं ठीक होने की दर 88.46 फीसदी है.

19 अप्रैल 2021, 11:05 बजे

Coronavirus News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 11:30 बजे कोरोना वायरस (Coronavirus) संबंधित स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

19 अप्रैल 2021, 10:25 बजे

रेमडेसिविर इंजेक्शन पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली सरकार ने रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन और ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई पर बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब खरीद से लेकर सप्लाई चेन का हिसाब रखेगी. केजरीवाल सरकार इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए कंट्रोल रूम बनाएगी. सरकार ने इसको लेकर कई नोडल अफसर नियुक्त किए हैं. (इनपुट- रुफी जैदी)

19 अप्रैल 2021, 10:21 बजे

नोएडा में टेस्ट में हर 7वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित

गौतमबुद्ध नगर (Noida) में कोरोना टेस्ट में हर 7वां व्यक्ति संक्रमण का शिकार है. जिले में  ‘ट्रिपल टी फार्मूला’ लागू यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट अपनाया जा रहा है. नोएडा में अब रोज करीब 5000 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है, जांच में 15 प्रतिशत मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिल रहे हैं. (इनपुट- वरुण भसीन)

19 अप्रैल 2021, 10:19 बजे

देशभर में अब तक लगी 12.38 करोड़ वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (18 अप्रैल) देशभर में 26 करोड़ 78 लाख 94 हजार 549 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 13 लाख 56 हजार 133 टेस्ट रविवार (18 अप्रैल) को किए गए थे.

19 अप्रैल 2021, 10:17 बजे

देशभर में 24 घंटे में 273810 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 819 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1619 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है और 1 लाख 78 हजार 769 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 44 हजार 178 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 128013 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 19 लाख 29 हजर 329 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Related posts