Bihar Corona Updates: ठेले पर डॉक्टर, ‘मंगल’ राज में ऐसे ही होती है कोरोना वायरस से जंग? – नवभारत टाइम्स

पटना/सुपौल:

ठेले पर कोविड केयर सेंटर पर डॉक्टर के जाने की ये तस्वीर बिहार के सुपौल जिले की हैं। यहीं के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पब्लिक रेस्ट हाउस में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। वो सेंटर ठेले पर जा रहे डॉक्टर के ठीक पीछे दिख रहा है। अब ये सेंटर नगर पंचायत के वार्ड में है या किसी टापू पर, ये आप खुद तय कर लीजिए। लेकिन इतना तो तय है कि बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना से कैसे जंग जीतेगा, इस पर शक ही है।

मंगल ‘राज’ में ठेले पर कोरोना योद्धा

NBT

ठेले पर कोविड केयर सेंटर पर डॉक्टर के जाने की ये तस्वीर बिहार के सुपौल जिले की हैं। यहीं के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पब्लिक रेस्ट हाउस में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। वो सेंटर ठेले पर जा रहे डॉक्टर के ठीक पीछे दिख रहा है। अब ये सेंटर नगर पंचायत के वार्ड में है या किसी टापू पर, ये आप खुद तय कर लीजिए। लेकिन इतना तो तय है कि बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना से कैसे जंग जीतेगा, इस पर शक ही है। कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर अमरेंद्र की ड्यूटी लगी है। मंगलवार को डॉक्टर अमरेंद्र जब हाल के दिनों की तरह ठेले पर जा रहे थे तो उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो जवाब सुनकर ऐसा लगा कि मानों बिहार में 15-20 साल पुराना दौर वापस आ गया है। डॉक्टर अमरेंद्र के मुताबिक पिछले दो-तीन दिनों से कोविड केयर सेंटर के कैम्पस में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा है। ऐसी हालात में ठेले के अलावा अंदर जाने का कोई दूसरा उपाय है ही नहीं। नर्स तक को अंदर जाने के लिए कोरोना से पहले इस गंदे पानी से जंगल लड़नी पड़ती है।

सेंटर के दोनों मरीजों को पहले फ्लोर पर शिफ्ट किया गया

NBT

डॉक्टर अमरेंद्र के मुताबिक बारिश के बाद जमा हुए पानी के चलते सेंटर के दोनों मरीजों को पहले फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन सवाल ये है कि मरीज पहले कोरोना के संक्रमण से लड़ेगा या फिर इस गंदे पानी से फैलने वाले संक्रमण से। जवाब शायद सिस्टम के पास नहीं है।

बुधवार को भागलपुर की तस्वीरों ने किया शर्मसार

NBT

बुधवार की दोपहर एक दुकान पर सांस की बीमारी की दवा लेने शख्स की मौत हो गई। दवा दुकानदार के मुताबिक उसे सांस का ही दौरा पड़ा था। दुकानदार ने भागलपुर से एसपी, कोतवाली थाने और कोविड-19 एंबुलेंस को भी फोन किया था। प्रशासन घंटों तक झांकने नहीं आया। एंबुलेंस आई तो ये कहकर लौट गई कि ये कोरोना का केस नहीं है। अगर कोरोना का केस नहीं हो तो क्या बाजार में दर्दनाक मौत के शिकार किसी भी मृतक को एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई जाएगी… हद है!

स्वास्थ्य मंत्री ही क्यों जिम्मेवार?

NBT

अब सवाल ये कि उंगलियां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर ही क्यों उठ रही हैं? सवाल तो उठेंगे ही। विश्व की सबसे बड़ी महामारी में जंग लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ही फ्रंट पर है। लेकिन जिस जंग से डॉक्टरों को लड़ना है, उस जंग के मैदान में पहुंचना ही अगर जंग के बराबर हो जाए तो क्या सवाल नहीं पूछे जाएंगे। बिल्कुल पूछे जाएंगे। मंत्री जी, अभी भी चेतिए नहीं तो कोई ठीक नहीं है कि ‘मंगल’ राज में ऐसा अमंगल कहीं आपके साथ न हो जाए। ठीक वैसा ही अमंगल जो पटना की बरसात में राजेंद्र नगर में आपके डिप्टी सीएम के साथ हुआ था। समस्या आम और खास को पहचान कर थोड़े ही न आती है।

Video-Supaul News: कोविड केयर सेंटर में ठेले पर बैठकर जाते हैं डॉक्टर, लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा

Supaul News: कोविड केयर सेंटर में ठेले पर बैठकर जाते हैं डॉक्टर, लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
Supaul News: कोविड केयर सेंटर में ठेले पर बैठकर जाते हैं डॉक्टर, लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरासुपौल: बिहार के सुपौल जिले के कोविड केयर अस्पताल में पानी भर गया है। इस वक्त अस्पताल में दो कोरोना मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों और नर्स के सामने मजबूरी है कि वे ठेला पर बैठकर अस्पताल में जाते हैं। ठेला पर बैठकर मरीजों का ध्यान रखने के लिए अस्पताल जाने वाले डॉक्टर अमरेंद्र ने बताया कि इस वक्त अस्पताल में दो मरीज भर्ती हैं। वे पहली मंजिल पर हैं। वह और एएनएम ठेले पर बैठकर मरीज को देखने जाते हैं। अगर किसी मरीज को यहां भर्ती भी करना है तो उसे ठेले पर ही ले जाया जाता है। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल के रास्ते में इतना पानी है कि उसमें चलना संभव नहीं है। इस वीडियो आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया है। लालू ने लिखा है- ’15 वर्षों का सुशासन कथित विकास के प्रचार के बोझ तले इतना दब गया है कि कर्तव्यपरायण डॉक्टर साहब को ठेले में लद कर कोविड केयर सेंटर जाना पड़ता है। सुशासनी कोविड केयर को खुद केयर की सख़्त ज़रूरत है। विज्ञापन का हज़ारों करोड़ मूलभूत सुविधाओं में लगाते तो यह नहीं देखना पड़ता ना??’ ठेले पर डॉक्टर के जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही यह वीडियो बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की सारी पोल खोल रहा है।

Twitter-Lalu Prasad Yadav

Related posts