फिल्मफेयर में ‘गली बॉय’ का तहलका, किया 14 सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त

गली बॉय ने इस साल 13 अवार्ड्स जीत कर इतिहास रच दिया. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के इतिहास में सबसे ज्यादा अवार्ड्स जीतने वाली फिम बानी

रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) और ‘अलिया भट्ट’(Alia Bhatt) की 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्‍म ने ‘अमिताभ बच्चन’, ‘शाहरुख खान’ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

News18Hindi
Last Updated:
February 16, 2020, 6:01 PM IST

Share this:

गुवाहाटी. बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में से एक ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ (Filmfare Awards) के 65वें संस्करण का आयोजन गुवाहाटी (Guwahati) के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में 15 फरवरी को किया गया. यह पहला मौका था जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई (Mumbai) के बाहर हुआ. इसका प्रसारण 16 फरवरी को ‘कलर्स टीवी’ (Colours) पर रात 9 बजे से होगा. इसमें साल 2019 में आई फिल्‍म ‘गली बॉय’ ने इतिहास रच दिया. फिल्म ने एक साल के भीतर अवॉर्ड जीतने के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.असल में इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इसलिए खास है क्योंकि इस साल ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) और ‘अलिया भट्ट’(Alia Bhatt) की 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इससे ‘गली बॉय’ ना केवल इस साल की सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बनी, बल्कि वो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के इतिहास में एक ही साल में सबसे ज्यादा अवार्ड्स जीतने वाली फिल्म भी बन गई. इस फिल्म ने साल 2005 की ‘अमिताभ बच्चन’ (Amitabh Bachchan) और ‘रानी मुखर्जी’ (Rani Mukherjee) स्टारर ‘ब्लैक’ (Black)  के 11 अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस फिल्म ने ‘बेस्ट एक्टर’ (Best Actor), ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ (Best Actress), ‘बेस्ट डायरेक्टर’ (Best Director), ‘बेस्ट फिल्म’ (Best Film), ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ (Best Supporting Actor), ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ (Best Supporting Actress) जैसे लगभग सभी मुख्य अवार्ड अपने नाम किए.आपको बता दें कि साल 2005 में फिल्म ‘ब्लैक’ ने 11 अवार्ड जीते थे जो कि उस समय एक नया रिकॉर्ड बना था, क्योंकि उसने 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) और 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) के 10 अवॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया था. अब ‘ब्लैक’ को ‘गली बॉय’ ने 14 सालों बाद पीछे किया है.इसी के साथ जानें फिल्मफेयर अवॉर्ड में अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्मों की लिस्ट.यह भी पढ़ेंः 65th Filmfare Awards में ‘गली बॉय’ का डंका, बेस्ट फिल्म समेत जीते 13 अवॉर्ड2019 में आई ‘गली बॉय’ 13 अवार्ड्स के साथ सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्म बनी. अ‌ब लिस्ट में दूसरे नंबर 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ है, इसने 10 अवार्ड्स जीते थे. तीसरे नंबर पर 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ का नाम है, जिसने 10 अवार्ड्स जीते थे. 1958 में आई फिल्म ‘मधुमति’ (Madhumati), 1994 में आई फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ (1942 : A Love Story), 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Na Pyaar Hai),  2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा’ (Omkara) और 2015 में आई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (Bajirao Mastani) एक साथ चौथे स्‍थान पर हैं. इन सभी फिल्मों ने 9-9 अवॉर्ड्स जीते थे.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 16, 2020, 6:01 PM IST
Source: News18 News

Related posts