कौन हैं वो 4 वो लोग जिन्हें केजरीवाल ने शपथ समारोह में पूरी दिल्ली से मिलाया?

केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह के चीफ गेस्ट अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने शपथग्रहण के लिए जिन 50 लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था, उनको उन्होंने समारोह में चीफ गेस्ट कहकर बुलाया। ये तमाम लोग समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही मंच पर मौजूद रहे। जिन लोगों को इस समारोह के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था, उनमें इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर सुमित नागल, दिल्ली सरकार की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लाभार्थी छात्र विजय कुमार, मोहल्ला क्लीनिक की डॉक्टर अलका, बाइक एंबुलेंस के सर्विस ऑफिसर युधिष्ठिर राठी, बस मार्शल अरुण कुमार, दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट और दिल्ली मेट्रो की पायलट निधि गुप्ता जैसे लोग भी शामिल हैं। शपथग्रहण के दौरान मंच पर दिल्ली के डॉक्टर, ऑटो वाले, रिक्शा वाले, बस ड्राइवर, टीचर और स्टूडेंट्स शामिल थे। केजरीवाल ने इन्हें ‘दिल्ली के निर्माता’ होने के नाते बुलाया था और कहा कि असल में यही लोग दिल्ली चलाते हैं। सीएम केजरीवाल ने 4 लोगों दिल्ली वालों से मिलवाया मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बुलाए गए ‘दिल्ली के निर्माताओं’ में से जिन चार लोगों को सबसे मिलवाया उनमें सबसे पहला नाम आईआईटी छात्र विजय कुमार का है। सीएम ने कहा कि ये आज पढ़ता है, कल देश की सेवा करेगा। उनके मुताबिक ऐसे ही युवाओं पर हमारे देश का भविष्य निर्भर है। केजरीवाल ने दूसरा नाम बुजुर्ग दलबीर सिंह का लिया, जो दिल्ली के ही नजरफगढ़ के रहने वाले हैं। वे एक रिटायर्ड टीचर हैं और रिटायरमेंट के बाद किसानी करते हैं। अगला नाम निधि गुप्ता का रहा, जो दिल्ली मेट्रो चलाती हैं यानि मेट्रो पायलट हैं। मुख्यमंत्री ने चौथा नाम अरुण कुमार का लिया, जो डीटीसी की बस में मार्शल हैं। सीएम ने बताया कि उन्होंने एक बार अपनी जान की बाजी लगाकर 6 साल की एक बच्ची को बचाया और गुंडों को पुलिस के हवाले कर दिया। अपने-अपने क्षेत्रों में सबका है विशेष योगदान दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 50 विशेष आमंत्रित लोगों के दिल्ली के योगदान के बारे में पहले ही जानकारी दी थी, जिन्हें वह दिल्ली के निर्माता कहकर बुला रही है। मसलन, सुमित नागल बेहद गरीब परिवार से आने और दिल्ली सरकार के स्कूल से पढ़ने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी बने। इसमें एक नाम लक्ष्मण चौधरी नाम के ऑटो ड्राइवर का भी है जो, ऑटो चलाने के अलावा समाजसेवा से भी जुड़े हैं। वह साथी ड्राइवरों को उनके कानूनी अधिकारों और महिला सुरक्षा को लेकर भी जागरूक करते रहते हैं। इसी तरह विशेष अतिथियों की लिस्ट में दिल्ली सरकार के स्कूल में टीचर मनु गुलाटी का भी नाम शामिल है, जो आम आदमी पार्टी सरकार की स्कूल को उठाए गए कदमों की खूब सराहना करती रही हैं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के सिर्फ एक विधायक अरविंद केजरीवाल ने शपथग्रहण समारोह को गैर-भाजपा विपक्षी दलों का मंच बनने देने से पहले ही इनकार कर दिया था। लेकिन, उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्षदों तक को सपरिवार समारोह में आने का निमंत्रण दिया था। वाराणसी दौरे पर होने की वजह से पीएम मोदी तो इस कार्यक्रम में नहीं ही पहुंचे, भाजपा का कोई सांसद भी नहीं पहुंचा। इस कार्यक्रम में बीजेपी के 8 विधायकों में से सिर्फ दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता ही अकेले शामिल हुए। समारोह में वो आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ ही मौजूद दिखे। बता दें कि गुप्ता लगातार दूसरी बार दिल्ली की रोहिणी विधानसभा से चुने गए हैं।
Source: OneIndia Hindi

Related posts