सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने गाया गाना-हम होंगे कामयाब एक दिन, Video

केजरीवाल ने गाया गाना-हम होंगे कामयाब एक दि शपथ के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने वादे पूरे करने के लिए पूरी ताकत लगाने का वादा किया, उन्होंनेअपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम् के साथ की, उन्होंने कहा कि आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, यह मेरी जीत नहीं, आप लोगों की जीत है। यह हर दिल्ली वाले की जीत है। यह हर मां, हर बहन, हर युवा, हर विद्यार्थी की जीत है। यह दिल्ली के हर परिवार की जीत है, इसके बाद उन्होंने एक गाना भी गाया। केजरीवाल ने ‘हम होंगे कामयाब’ गाना गया और वहां मौजूद लोगों से भी इसे गाने का आह्वान किया। यह पढ़ें: Filmfare Awards 2020: ‘गली बॉय’ ने जीते 10 Awards, देखें Winners List ‘चुनाव में बुरा कहने वालों को माफ किया’ अपने संबोधन में सीएम केजरीवाल ने साफ कहा कि पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह दिल्ली के हर शख्स का तेज़ी से विकास हो, और आने वाले पांच सालों में भी हमारी यही कोशिश रहेगी, केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में बुरा कहने वालों को माफ किया। ‘केंद्र सरकार के साथ मिलकर जनता के लिए काम करूंगा’ अब केंद्र सरकार के साथ मिलकर जनता के लिए काम करूंगा, मंच से अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष को भी घेरा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं सब कुछ फ्री करता जा रहा हूं. दोस्तों, इस दुनिया के अंदर जो भी अनमोल चीजें हैं, भगवान ने फ्री बनाई हैं. मां जब अपने बच्चों को प्यार करती है तो वह फ्री होता है. बाप जब अपने बच्चों को पालने के लिए रोटी नहीं खाता तो बाप की तपस्या फ्री होती है ‘दिल्ली वाले अपने केजरीवाल को प्यार करते हैं, यह प्यार भी फ्री’ श्रवण कुमार जब अपने माता-पिता को लेकर तीर्थयात्रा पर गए थे और जब उनकी मौत हो गई थी, श्रवण कुमार की सेवा भी फ्री थी. केजरीवाल अपने दिल्ली वालों को प्यार करता है दिल्ली वाले अपने केजरीवाल को प्यार करते हैं, यह प्यार भी फ्री है, इसकी कोई कीमत नहीं है।
Source: OneIndia Hindi

Related posts