Gujarat Election 2022: पहले चरण में 2.39 करोड़ वोटर करेंगे मतदान, जानिए पहले फेज की पूरी जानकारी – ABP न्यूज़

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में आज (गुरुवार) राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. आमतौर पर यहां अब तक दो दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता रहा है. लेकिन इस बार अरविंद केजरवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने सियासी मैदान में उतकर इस चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. आम आदमी पार्टी 182 सीटों में से 181 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

2.39 करोड़ वोटर
आइए जानते हैं कि राज्य में पहले फेज में वोटरों का किस तरह से समीकरण है. गुजरात चुनाव के पहले फेज में कुल मिलाकर 2.39 करोड़ (2,39,76,670) वोटर हैं. जिसमें से 1,24,33,362 पुरुष वोटर और 1,15,42,811 महिला वोटर हैं. इसके अलावा पहले फेज में 497 थर्ड जेंडर के भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

25,434 पोलिंग स्टेशन
चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए कुल 25,434 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो. इसमें से 9,018 शहरी पोलिंग स्टेशन और 16,416 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन हैं. बता दें कि दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों के 19 जिलों की कुल 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछले बार गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस सिर्फ 77 सीटों पर सिमट कर रही गई थी. 

News Reels

प्रचार के आखिरी दौर में दिग्गजों ने झोंकी थी ताकत
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया था. अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य भर में कई सभाएं कीं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आदि शामिल थे. 

वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी के लिए खूब प्रचार  किया. 

यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी का दांव, ‘मौत के सौदागर से लेकर रावण तक’ के बयान को पार्टी ने बनाया बड़ा मुद्दा

Related posts