ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात के फाइनल ओपिनियन पोल में किसे सबसे ज्यादा सीट मिली ? – ABP न्यूज़

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज है. बड़े-बड़े नेता अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मैदान में हैं. गुजरात चुनाव में इस बार विपक्ष जहां बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कॉमन सिविल कोड का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विकास, आतंकवाद का मुद्दा उठाया जा रहा है. गुजरात में 1 दिसंबर को पहले फेज का चुनाव है. पहले फेज में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोटिंग है.गुजरात में पहले फेज के लिए कल शाम (29 नवंबर) को प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. सर्वे गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. ये सर्वे 22 नवंबर से 28 नवंबर तक किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

Related posts