‘केजरीवाल को मारने की साजिश कर रही बीजेपी,’ मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप – Aaj Tak

दिल्ली में नगर निगम और गुजरात में विधानसभा चुनाव के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया और कहा- ‘एमसीडी और गुजरात चुनाव में अपनी हार के डर से बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है. सिसोदिया का ये बयान तब आया, जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर AAP और केजरीवाल को लेकर तंज कसा था. तिवारी ने कहा कि AAP कार्यकर्ता और जनता केजरीवाल से गुस्से में हैं.

मनोज तिवारी के ट्वीट के बाद AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया और आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी अपने गुंडों से खुलेआम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और उन्होंने इसकी पूरी योजना बना ली है. पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने बयान भी जारी किया है. वहीं, अब खबर है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप नेताओं के ट्वीट और बयानों को संज्ञान में लिया है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है. LG ने सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. 

AAP ने कहा- ‘हम धमकियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. भाजपा दोनों जगहों (दिल्ली, गुजरात) से AAP को मिल रहे भारी जन समर्थन से भयभीत है. भारी जनादेश के साथ चुने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे रही है. ये दिल्ली और देश की जनता का अपमान है. सीएम अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की धमकी से साफ है कि उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और धमकी देने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है.’

सम्बंधित ख़बरें

क्या कहा था बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने… पढ़िए ट्वीट

सिसोदिया ने कहा- पहले बीजेपी वाले सिर्फ दूसरों को गाली देते थे, लेकिन अब ये लोग जान से मारने की धमकी भी देने लगे हैं. अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या आप के किसी अन्य नेता या कार्यकर्ता को कुछ होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार होगी. आप के बयान में आगे कहा गया है कि ‘भाजपा इतनी नीचे गिर गई है कि अब वह एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को मारने की साजिश कर रही है. ये पूरी साजिश गुजरात और एमसीडी चुनावों से पहले बीजेपी के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप से बेहद डरने का प्रतीक है. 

बीजेपी जानती है कि वह एमसीडी को बुरी तरह हारने वाली है और अगले महीने गुजरात से बाहर होना तय है. बीजेपी का हर एक नेता पूरी तरह से निराश और परेशान है क्योंकि एमसीडी चुनावों में उनकी करारी हार के बाद उनकी दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी.’ आप ने आगे कहा- ‘भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से पता चलता है कि वे दिल्लीवासियों से कितनी नफरत करते हैं और कैसे वे दिल्ली के लोगों की भावनाओं के लिए शून्य सम्मान रखते हैं. दिल्ली की 2 करोड़ जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को खुली धमकी देकर भाजपा न केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले जनादेश का अपमान कर रही है, बल्कि दिल्ली के सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचा रही है. 

अगर आज भाजपा का कोई गुंडा सार्वजनिक रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री की हत्या करने की इच्छा दिखा कर बच सकता है तो हमें उन उपहासों का डर है जो भाजपा शासित राज्यों में आम आदमी को झेलने पड़ते हैं. आप ने आरोप लगाया- ‘एमसीडी में 15 साल के लंबे शासन और गुजरात में 27 साल की सरकार के बावजूद भाजपा के पास बात करने के लिए अपना एक काम नहीं है, इसलिए उन्हें पूरी तरह से अपमानजनक घृणित भाषा का सहारा लेना चाहिए. 

भाजपा चाहे जितने भी भटकाव और विभाजनकारी हथकंडे अपना ले, वह इस कुटिल एजेंडे को ज्यादा दिन तक आगे ले जाने में सफल नहीं होगी. जनता उन्हें करारा जवाब देगी और बहुत जल्द उनका मुंह बंद कर देगी. एमसीडी और गुजरात को जिस ऐतिहासिक नतीजे का इंतजार है, वह बीजेपी के हाथों हुए अपमान के लिए जनता का जवाब होगा. जनता इस अपमान का बदला ईवीएम से लेगी.’

आप ने यह भी आरोप लगाया कि इस धमकी से पहले भी अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. मार्च के महीने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर हमला किया था. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ और पुलिस देखती रही. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जगह-जगह तोड़फोड़ भी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए और सुरक्षा बैरियर तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया और जब वे जमानत पर बाहर आए तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. बीजेपी ने मोती नगर विधानसभा के रमेश पार्क वार्ड नंबर 91 से सीएम आवास पर हमला करने वाले आरोपियों में से एक प्रदीप तिवारी को टिकट दिया है.’

इस बीच, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा- ‘मनीष सिसोदिया के आज के ट्वीट के बाद यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से निराश है और राजनीतिक स्थान और जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल खुद पर हमले की योजना सहित कुछ भी कर सकते हैं.’ एमसीडी टिकट बिक्री के आरोपों के बाद आज पार्टी के एक नेता द्वारा संदिग्ध आत्महत्या के अलावा सत्येंद्र जैन मुद्दे के कारण खराब प्रचार के कारण आम आदमी पार्टी की जनता की धारणा आज टूट गई है.

Related posts