भारत VS साउथ अफ्रीका: अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी, एक ओवर में झटके 2 विकेट; टारगेट- 238 – Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs South Africa Guwahati T20 LIVE Score Update; Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul | IND SA Playing 11

गुवाहाटीएक मिनट पहले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बना दिए। ये टी-20 क्रिकेट में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच 42 गेंद में 102 रन की साझेदारी हुई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 66 रन बनाए हैं और उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।

  • अर्शदीप सिंह ने दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा और रिले रूसो दोनों को जीरो पर आउट कर दिया।
  • अक्षर पटेल ने अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। उन्होंने एडन मार्करम को 33 रन बनाने के बाद बोल्ड कर दिया।

भारत के टॉप- 4 बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। केएल राहुल ने 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 43 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से 28 गेंद में 49 रन निकले। इनके अलावा सबसे कमाल की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने की। उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 61 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 277.27 का रहा। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले।

मैच में निकल आया सांप

सांप को मैदान से बाहर निकालते ग्राउंड स्टाफ।

साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव है। स्पिनर तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह लुंगी एनगिडी आए हैं। वहीं, टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मैच के दौरान एक बड़ी घटना देखने को मिली। भारतीय पारी के सातवां ओवर जैसे खत्म हुआ, मैदान पर सांप निकल आया। जिसके कारण मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा। कुछ देर बाद ग्राउंड स्टाफ ने सांप को हटाया फिर मुकाबला शुरू हुआ।

7वें ओवर में मैदान पर सांप आया और लगभग 10 मिनट के लिए मैच रोकना पड़ा।

7वें ओवर में मैदान पर सांप आया और लगभग 10 मिनट के लिए मैच रोकना पड़ा।

रोहित ने 400 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले
वेन पर्नेल की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा को उंगली पर चोट लग गई। हालांकि, फीजियो से ट्रीटमेंट लेने के बाद उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी। यह रोहित का 400वां टी-20 मैच है। इसमें इंटरनेशनल और लीग मुकाबले दोनों शामिल हैं। रोहित 400 टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

रोहित शर्मा स्कूप शॉट लगाने गए और उनको उंगली पर बॉल लग गई। जिसके कारण कुछ देर तक खेल रोकना पड़ा।

रोहित शर्मा स्कूप शॉट लगाने गए और उनको उंगली पर बॉल लग गई। जिसके कारण कुछ देर तक खेल रोकना पड़ा।

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 400वां टी-20 मुकाबला खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 400वां टी-20 मुकाबला खेल रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।

मैच का पूरा स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आज का मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाला है। टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। वहीं, इस साल जून में भी सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज भी 2-2 से बराबर रही। यानी पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।

पहला मैच 8 विकेट से जीता था भारत
पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हार मिली थी। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर ही सीमित कर दिया था। अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। एक सफलता अक्षर पटेल को मिली।

इसके बाद भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में टीम इंडिया को 2 बड़े झटके दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से 9 बॉल पर सिर्फ 3 रन निकले। रोहित का विकेट रबाडा और कोहली का विकेट नोर्त्या ने लिया। ​​​​​​

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 50 रन बना दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का था। वहीं, केएल राहुल के बल्ले से भी 51 रन निकले। उन्होंने 56 गेंद का सामना किया।

दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में 9 रन पर ही साउथ अफ्रीका के पांच विकेट गिरा दिए थे।

दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में 9 रन पर ही साउथ अफ्रीका के पांच विकेट गिरा दिए थे।

हेड टु हेड: क्या हैं दोनों टीमों के आंकड़े
टी-20 इंटरनेशनल में अब तक दोनों टीमों के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और साउथ अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और भारत चार मैच जीत पाया, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

अर्शदीप सिंह पहले टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

अर्शदीप सिंह पहले टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts