अलविदा राकेश झुनझुनवाला: 37 साल में 46 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया, अडाणी बोले- उन्होंने निवेश म… – Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Passes Away; Was 62 Years Old, Made An Empire Of 43 Thousand Crores With Share Investment

मुंबई19 मिनट पहले

इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे 62 साल के थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे मालाबार हिल क्लब के पीछे इल पलाजो से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार मालाबार हिल में बाणगंगा क्रिमेटोरियम में होगा।

बेहद कामयाब इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका बिजनेस एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) पर पहुंच गया।

झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था।

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा।

झुनझुनवाला के निवेश के सफर से लेकर उनसे मिलने वाली सीख और उनसे जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट ग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं।

image

राकेश झुनझुनवाला की पर्सनालिटी से जुड़े तमाम पहलुओं को जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें…

राजनेता, कारोबारी और खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि..

खबरें और भी हैं…

Related posts