Boris johnson Resign: ब्रिटेन के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा, संकट में बोरिस जॉनसन सरकार… क्या अगला नंबर प्रधानमंत्री का? – Navbharat Times

लंदन : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिससे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार के लिए संकट खड़ा हो गया है। जाविद ने कहा कि उन्होंने घोटालों की एक सीरीज के बाद जॉनसन की देश हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास को खो दिया है। अब वह बेहतर विवेक के साथ काम नहीं सकते हैं। मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने भी इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा कि कई सांसदों और जनता ने जॉनसन की देश हित में शासन करने की क्षमता पर विश्वास खो दिया है। जाविद ने जॉनसन को लिखे एक पत्र में कहा, ‘यह कहते हुए मुझे खेद है कि आपके नेतृत्व में यह स्थिति नहीं बदलेगी और इसलिए आपने मेरा विश्वास खो दिया है।’ जॉनसन सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार के लिए खतरा पैदा हो गया है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस्तीफा दे सकते हैं।

Related posts