Amravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड में पुलिस कमिश्नर आरती सिंह का नया खुलासा, बताया क्यों – ABP न्यूज़

Umesh Kolhe Murder: अमरावती (Amravati) हत्या कांड में अब नया मोड़ सामने आया है. पुलिस कमिश्नर आरती सिंह (Aarati Singh) ने खुलासा करते हुए कहा है कि अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) हत्याकांड के तार पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Muhammad) से जुड़े हुए थे ये चीज उन्हें पहले से ही पता थी लेकिन केस की संवेदनशीलता को देखते हुए खुलासा नहीं किया था. उन्होंने ये भी कहा है कि हत्या करने वालों को 10-10 हजार रुपये और एक बाइक मिली थी.  

बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक टीवी चैनल पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से देश-दुनिया के मुसलमानों ने उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. अमरावती में मारे गए केमिस्ट उमेश कोल्हे ने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था, जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई. हत्या के लगभग 10 दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मामले की जांच स्थानीय पुलिस से NIA को सौंप दी थी, क्योंकि स्थानीय बीजेपी ईकाई के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि वे हत्या के वास्तविक कारणों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

नवनीत राणा के आरोपों पर पुलिस सफाई

बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार पर यह आरोप लगाया था. हालांकि, महाराष्ट्र में अब बीजेपी के समर्थन वाली सरकार है. राज्य के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि यह हत्या एक राष्ट्रीय मुद्दा है. हालांकि, कमिश्नर ने बीजेपी सांसद के आरोपों का खंडन किया है कि मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने तक पुलिस सुस्ती से काम करती रही. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही हैं क्योंकि पुलिस ने कुछ दिन पहले उनके पति रवि राणा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था.

हत्यारों की दी बाइक और पैसे

गौरतलब है कि 54 वर्षीय उमेश कोल्हे (Umesh kolhe) को मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने चाकुओं से तब मार डाला था, जब वह घर वापस जा रहे थे. यह एक हफ्ते पहले राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में इसी तरह के हत्याकांड से ठीक पहले की बात है. मामले में अब तक घटना के कथित मास्टरमाइंड इरफान शेख रहीम (Irfan Sheikh Rahim) समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि यह इरफ़ान शेख ने 5 हत्यारों को पैसे और बाइक दी थी. मामला औपचारिक रूप से एक या दो दिन में एनआईए (NIA) को सौंप दिया जाएगा. आयुक्त ने आगे कहा कि इसी तरह के सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) पर तीन अन्य लोगों को धमकियां मिलीं लेकिन केवल एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की. अन्य दो आगे आने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Amravati Murder Case: पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई थी उमेश कोल्हे की हत्या, 8 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड में भेजे गए आरोपी

ये भी पढ़ें: Amravati केमिस्ट हत्याकांड के सभी 7 आरोपियों के पर लगी UAPA की धाराएं, मास्टरमाइंड भी चढ़ा हत्थे

Related posts