Hardik Patel resigns: हार्दिक पटेल ने दिया इस्‍तीफा, चिंतन श‍िविर के बाद गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका – Navbharat Times

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Gujarat Congress) को बड़ा झटका लगा है। युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पार्टी की सदस्‍यात से इस्‍तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्‍होंने ट्वीट करके दी। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।’

हार्दिक पटेल ने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। उन्‍होंने लिखा क‍ि कांग्रेस पार्टी देशहित और समाज हित के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है और पार्टी विरोध की राजनीति तक सीमत हो गई है। कांग्रेस राम मंदिर निर्माण, CAA-NRC, धारा 370, जीएसटी लागू करने में बाधा थी जब देश संकट में था, तब हमारे नेता विदेश में थे।

क्‍या है जाने की वजह?
इसके कयास तो लगाये ही जा रहे थे क‍ि हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा क‍ि पार्टी उनका भी वही हाल करना चाहती है जो उसने राजस्‍थान में सचिन पायलट के साथ किया था। उन्‍होंने आरोप लगाया था क‍ि राज्य के शीर्ष नेता उन्‍हें मीटिंग में नहीं बुलाते।

गुजरात विधानसभा चुनाव में बहुत ज्‍यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटके के रूप में देखा जा रहा। कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी कांग्रेस दौरे पर गये थे। कहा जा रहा था क‍ि उस दौरे पर राहुल हार्दिक को मनाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद राज्‍य के बीजेपी का चिंतन श‍िव‍िर आयोजित हुआ। श‍िव‍िर के ठीक एक दिन हार्दिक ने इस्‍तीफा दिया है।

Related posts