UP Election 2022: सपा के मुफ्त बिजली के वादे पर मथुरा में अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- अरे – ABP न्यूज़

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के वादों पर टिप्पणी की. सपा के मुफ्त बिजली के वाद पर बीजेपी नेता ने कहा  ‘उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे. अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप. जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?’

गृह मंत्री ने कहा कि 1.41 करोड़ घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है.’ अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा ‘अखिलेश बाबू के शासन के मुकाबले भाजपा के शासन में, डकैती में 70% .लूट में 72% ,हत्या में 29%  और अपहरण में 35% की कमी हुई है.’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा  की सरकारें चली, ये केवल जातिवाद और परिवारवाद के लिए चली. तुष्टिकरण के आधार पर चली, भृष्टाचार का यहां बोलबाला था.

परशुराम पार्क का निर्माण करा रही सरकार – गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में भगवान परशुराम के नाम पर यहां प्रदेश में परशुराम पार्क का निर्माण किया जा रहा है. मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का उत्सव करके, दुनिया भर के तीर्थ यात्री मथुरा में आये, इस परंपरा को भाजपा ने शुरू किया है.

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 42 लाख लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है और योगी जी ने इसे नीचे तक पहुंचाया है. 2 करोड़ 54 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये प्रत्येक किसान के खाते में पहुंचाए हैं.

इससे पहले गृह मंत्री ने कहा ‘ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो, ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता ह

बीजेपी नेता ने कहा ‘मैं ब्रज क्षेत्र की जनता को कहने आया हूं कि साढ़े 7 साल में देश और उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है, इसका अगर सीधा श्रेय किसी को जाता है तो वो उत्तर प्रदेश की महान जनता को जाता है.’ 

UP Election 2022: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को टिकट नहीं देगी बीजेपी, चुनावी राजनीति से किया संन्यास का एलान

Delhi Covid Update: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन का नियम हुआ खत्म, DDMA की बैठक में लिए गए यह अहम फैसले

Related posts