Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन का नियम खत्म, शादी समारोह में भी ढील; इस प्रकार हैं नए नियम – अमर उजाला – Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Thu, 27 Jan 2022 03:04 PM IST

सार

डीडीएमए ने यह फैसला राजधानी में कोरोना के बेहतर होते हालात को देखकर लिया है। डीडीएमए ने न सिर्फ वीकेंड कर्फ्यू में राहत दी है बल्कि सिनेमा हॉल्स से लेकर रेस्टोरेंट और बार आदि को लेकर भी नियमों ढील दी है।

साप्ताहिक बाजार
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर हुई डीडीएमए की समीक्षा बैठक में वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के लिए ऑड-ईवन नियम खत्म करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू तो खत्म कर दिया गया है लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दिल्ली में लगातार घटते कोरोना के मामले और कम होती संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं जिनका जल्द ही औपचारिक एलान हो जाएगा। डीडीएमए की इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की।

विज्ञापन

बैठक में इन नियमों में ढील देने की है सूचना-

  • स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे, इन पर डीडीएमए की अगली बैठक में होगा फैसला।
  • नाइट कर्फ्यू रहेगा बरकरार।
  • ऑड-ईवन नियम खत्म होंगे।
  • शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
  • बार और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
  • 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे। अभी सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद हैं।
  • दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
  • कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा।
  • नियमों को सख्ती से लागू करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार रात 10.00 बजे से सोमवार सुबह 5.00 बजे तक का वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाता था, जो अब नहीं लगेगा। लेकिन हर रोज रात 10.00 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगने वाला रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

Related posts