नवजोत सिद्धू ने की पंजाब के लिए CM उम्‍मीदवार घोषित करने की मांग, राहुल गांधी ने कहा… – NDTV India

चंडीगढ़:

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है और तमाम दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. लेकिन ऐसा मालूम होता है कि कांग्रेस (Congress) की अंतर्कलह खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रही. गुरुवार को पंजाब में कांग्रेस की वर्चुअल रैली हुई जिसमें इशारों इशारों में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से राज्‍य में मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार (Punjab Chief Minister Candidate) घोषित करने की मांग कर डाली.

यह भी पढ़ें

‘सिद्धू के पास दिमाग नहीं है, मैंने पहले ही सोनिया गांधी को आगाह किया था’ : कैप्टन अमरिंदर सिंह

नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘आज पंजाब के लोग पूछ रहे हैं कि इस एजेंडे को लागू कौन करेगा. बंदा कौन होगा चेहरा कौन दोगे? मैं कहता हूं सर आप किसी को भी बनाओ, इसके लिए आप समझ लो लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि अगर आप यह बता दोगे कि इसको लागू कौन करेगा, 70 सीट के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. वचन है राहुल जी को कि आपका फैसला पूरी कांग्रेस पार्टी मानेगी, अनुशासन पालेगा वही शासन पालेगा, हम अगली जेनरेशन के लिए लड़ रहे हैं.’

”केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, AAP का ‘पंजाब मॉडल’सिर्फ नकल” : नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज

सिद्धू ने कहा, ‘हम सरकार बनाने के लिए लड़ रहे हैं. नई सरकार बनाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू अगर उफ़्फ़ गया तो कहना, लेकिन निर्णय लेने की ताकत देना. चाहे कोई भी फैसला हो लेकिन बस केवल देखने वाला घोड़ा मत बना देना.’

रैली को संबोध‍ित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पंजाब किस डायरेक्शन में, किस रास्ते आगे बढ़ेगा यह सवाल है. हमारे लिए कांग्रेस के लिए पंजाब एक सिंबल है, सिर्फ एक प्रदेश नहीं है. एक विचारधारा है, एक सोच है, पंजाब भाईचारा है. हमारे सामने पंजाब का चुनाव है, यह सिर्फ एक चुनाव नहीं यह पंजाब के भविष्य का सवाल है. आपने देश को प्रधानमंत्री दिया. 10 साल मनमोहन सिंह ने देश को रास्ता दिखाया. यह हमारी आइडियोलॉजी के लिए एक जरूरी चिन्ह है. आज गाड़ी में किसी ने कहा, कहीं भी देखो ऊपर नीचे, पंजाब में कांग्रेस और कांग्रेस की विचारधारा दिखेगी. मनमोहन सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं, विचारधारा हैं. रास्ता आपको चुनना है.’

नवजोत सिद्धू ने एक और शिगूफा छोड़कर कांग्रेस आलाकमान की बढ़ाई परेशानी…

मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार पर राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस पार्टी चाहती है और पंजाब चाहता है तो हम चीफ मिनिस्टर का निर्णय लेंगे. कैसे निर्णय लेंगे? यह निर्णय हम अपने कार्यकर्ता से पूछ कर लेंगे. और जो सही व्यक्ति होगा वह वह पंजाब को आगे ले जाएगा और बाकी दूसरे सब लोग मिलकर एक टीम जैसे लड़ाई लड़ेंगे. चाहे बीजेपी हो या फिर आम आदमी पार्टी हो यह सब पावर को कंसंट्रेट करती हैं, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथ में देती हैं. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है कि हम पावर को जनता के हवाले करना चाहते हैं. आज पावर को सेंट्रलाइज किया जा रहा है जो राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी करते हैं.

‘पंजाब में हम पावर को डिसेंट्रलाइज कैसे करेंगे. आपका पैसा सबसे ज्यादा शराब, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट और को केबल टीवी में है. इन सिस्टम में हजारों करोड रुपए आपके हैं. वहा आप तक नहीं पहुंचते. हमें इवोल्यूशन नहीं रिवॉल्यूशन चाहिए. जो आपका धन है वह हम आप के हवाले करना चाहते हैं. इन चार एरिया में हम इवोल्यूशनरी काम नहीं करेंगे रिवॉल्यूशनरी काम करने जा रहे हैं.’

अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिद्धू की अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से होगी टक्‍कर

Related posts