IPL 2022, Mega Auction: पैसा ही पैसा! ऑक्शन के लिए अश्विन-धवन-वॉर्नर समेत इन खिलाड़ियों ने रखा 2 करोड़ का बेस प्राइस – Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • आईपीएल के मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हुआ
  • 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन का वक्त नज़दीक आ रहा है. कई खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कर दिया है, सभी टीमों ने अपने रिटेन किए हुए प्लेयर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, हालांकि ये सभी ऑक्शन में नहीं जाएंगे. 

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 270 कैप्ड प्लेयर और 312 अनकैप्ड प्लेयर्स ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. जबकि 41 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं. इन खिलाड़ियों में से कई के नाम को हटा दिया जाएगा.

हालांकि, करीब 49 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. इसमें 17 खिलाड़ी देशी और 32 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन का भी नाम है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है. 

भारतीय खिलाड़ी: रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव

विदेशी खिलाड़ी: मुजीब जादरान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिर राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डे लैंगे, फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबिएन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओडियन स्मिथ

बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन है, ऐसे में टीमों को सिर्फ 3 से 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था. यही वजह है कि बड़े-बड़े नाम इस बार मेगा ऑक्शन की लिस्ट में दिखाई पड़ रहे हैं. 

Related posts