BJP Candidate List: बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, रायबरेली सीट से अदिति सिंह को टिकट – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • बीजेपी की ताजा लिस्ट में अदिति सिंह को जगह दी गई
  • 14 महिलाओं को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
  • सपा से आए नितिन अग्रवाल हरदोई से उम्मीदवार

लखनऊ: उत्तर 2022 विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टियों ने लगभग अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है बीजेपी भी दोबारा सरकार बनाने के लिये कई दौर की मंथन के बाद उम्मीदवार उतार रही है। इसी बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने लिस्ट जारी करते हुए 85 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें 14 महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अदिति सिंह को रायबरेली सदर से टिकट दिया गया है। हाल में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस असीम अरुण को भी कन्नौज से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट
यहां देखें पूरी लिस्‍ट
हाथरस सुरक्षित- अंजुला माहोर
सादाबाद- रामवीर उपाध्याय
सिकंदराऊ- बीरेंद्र सिंह राणा
टूंडला – प्रेमपाल सिंह
धनगर जसराना- मानवेंद्र सिंह लोधी
फिरोजाबाद- मनीष असीजा
शिकोहाबाद- ओमप्रकाश वर्मा निषाद
सिरसागंज- हरिओम यादव
कासगंज- देवेंद्र सिंह लोधी
अलीगंज- सत्यपाल सिंह राठौर
एटा- विपिन वर्मा डेविड
मैनपुरी- जयवीर सिंह
भोंगाव- राम नरेश अग्निहोत्री
पीलीभीत- संजय गंगवार
बरखेड़ा- स्वामी प्रवक्तानंद
पूरनपुर- बाबूराम पासवान
बीसलपुर- विवेक वर्मा
जलालाबाद- हरि प्रकाश वर्मा
तिलहर सलोना- कुशवाह
ददरौल- मानवेंद्र सिंह
पलिया- हरविंदर रोमी साहनी
निघासन- शशांक वर्मा
गोला गोरखनाथ- अरविंद गिरि
श्रीनगर- मंजू त्यागी
धौराहरा- विनोद शंकर अवस्थी
लखीमपुर- योगेश वर्मा
कस्ता- सौरभ सिंह सोनू
मोहम्मदी- लोकेंद्र प्रताप सिंह
हरगांव- सुरेश राही
लहरपुर- सुनील वर्मा
सेवता- ज्ञान तिवारी
महमूदाबाद- आशा मौर्य
मिश्रिख- रामकृष्ण भार्गव
सवायजपुर- माधवेंद्र प्रताप रानू
शाहाबाद- रजनी तिवारी
हरदोई- नितिन अग्रवाल
गोपामऊ- श्याम प्रकाश
साण्डी- प्रभाष वर्मा
बिलग्राम मल्लावां- आशीष सिंह आशु
बालामऊ – रामपाल वर्मा
सण्डीला- अलका अर्कवंशी
बांगरमऊ- श्रीकांत कटियार
सफीपुर – बम्बा लाल दिवाकर
मोहन- बृजेश रावत
उन्नाव- पंकज गुप्ता
पुरवा- अनिल सिंह
हरचंदपुर- राकेश सिंह
रायबरेली- अदिति सिंह
अमृतपुर- सुशील कुमार शाक्य
फर्रूखाबाद- मेजर सुनील दत्त द्विवेदी
भोजपुर- नागेंद्र सिंह राठौर
छिबरामऊ- अर्चना पांडे
तिर्वा- कैलाश सिंह राजपूत
कन्नौज- असीम अरुण
इटावा- सरिता भदौरिया
बिधूना- रिया शाक्य
दिबियापुर- लाखन सिंह राजपूत
अकबरपुर रनिया- प्रतिभा शुक्ला
सिकंदरा- अजीत पाल
बिल्हौर- राहुल बच्चा सोनकर
बिठूर – अभिजीत सांगा
कल्याणपुर – नीलिमा कटियार
गोविंदनगर- सुरेंद्र मैथानी
सीसामऊ- सलिल विश्नोई
आर्यनगर- सुरेश अवस्थी
किदवई नगर- महेश त्रिवेदी
कानपुर कैंट- रघुनंदन भदौरिया
महाराजपुर- सतीश महाना
माधोगढ़- मूलचंद्र निरंजन
ओरई- गौरी शंकर वर्मा
बबीना- राजीव पारीछा
झांसीनगर- रवि शर्मा ग
रौठा- जवाहर राजपूत
ललितपुर- रामरतन कुशवाहा
महरौनी- मनोहर लाल ‘मन्नू’ कोरी
राथ- मनीषा अनुरागी
महोबा- राकेश गोस्वामी
चरखारी- बृजभूषण राजपूत
बबेरू- अजय पटेल
नरैनी- ओममनी वर्मा
बांदा- प्रकाश द्विवेदी
फतेहपुर- विक्रम सिंह
अयाह शाह- विकास गुप्ता
हुसैनगंज- रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी
खागा – कृष्णा पासवान

7 चरणों में होगा यूपी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है प्रदेश में 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होना है पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Related posts