चुनावी शंखनाद: कल आएंगे अमित शाह, कैराना के पलायन पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, प्रत्याशियों को देंगे जीत का मंत्र – अमर उजाला

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 21 Jan 2022 04:29 PM IST

सार

चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है। गृह मंत्री अमित शाह कल शामली आ रहे हैं। शाह सबसे पहले कैराना के पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शाह अपने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र भी देंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

भाजपा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सभी नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी शनिवार को शामली पहुंचेंगे। इसके बाद शाह मेरठ आएंगे और शाम पांच बजे गॉडविन होटल में शहर के 200 प्रबुद्ध समाज के लोगों से वार्ता करेंगे। इससे पहले अमित शाह कैराना में पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

विज्ञापन

गृहमंत्री अमित शाह कैराना से करेंगे चुनावी शंखनाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शामली आएंगे। शाह कैराना के पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बागपत और शामली के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मेरठ रवाना होंगे। गृहमंत्री का कार्यक्रम आ चुका है। दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर कैराना पब्लिक इंटर कॉलेज में हेलिपैड पर उतरेगा। इसके बाद सीधे पलायन पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। भाजपा नेता और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव में खुल रही पोल: हथियारों के शौकीन हैं नेता और उनकी पत्नियां, पांच साल में बढ़ गई इतनी संपत्ति, हर कोई हैरान

जेपी नड्डा 22 को आएंगे बिजनौर 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जनवरी को बिजनौर में पदाधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा ने पश्चिम में चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 30 स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है। चुनाव की रणनीति को परखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जनवरी को बिजनौर आएंगे। वे दूसरी लोकसभा सीटों पर भी लोगों से वार्ता करने जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पर्दाफाश: चुनाव के लिए तैयार हो रहे थे अवैध हथियार, कई राज्यों में होने से थे सप्लाई, असलहों के साथ तीन आरोपी दबोचे

Related posts