India vs New Zealand 2nd Test: भारत ने 372 रनों से न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में दी मात, 1-0 टेस्ट सीरीज जीती टीम इंडिया – Jansatta

India vs New Zealand 2nd Test: भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज कर ली है। भारत ने इसी के साथ दो मैचों की सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा कर लिया है। इससे पहले कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। चौथे दिन 45 मिनट में ही भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर 372 रनों से मुंबई टेस्ट जीत लिया। इसी के साथ भारत ने पेटीएम टेस्ट सीरीज भी 1-0 से अपने नाम कर ली। रनों के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने 4-4 विकेट झटके। अक्षर पटेल को भी एक सफलता मिली। भारत की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। तीसरे दिन भारत ने 276 रन पर 7 विकेट गंवाकर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया था और मेहमानों को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया था।

कल का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 140 रन बना लिए थे। हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया था।

भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे। इस पारी में भारत के लिए शुभमन गिल (47), विराट कोहली (36) और अक्षर पटेल (41 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिए। पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिलने के बाद भारत ने कुल 539 रनों की बढ़त बनाई।

कीवी टीम के लिए दूसरी पारी में भी एजाज पटेल ने 4 विकेट झटके। रचिन रविंद्र ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में एजाज पटेल ने कुल 14 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने इतिहास रचते हुए भारत के सभी 10 विकेट झटके थे। पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए थे और जवाब में न्यूजीलैंड 62 पर ऑलआउट हो गई थी।

New Zealand in India, 2 Test Series, 2021Wankhede Stadium, Mumbai   06 December 2021

India 325(109.5)& 276/7dec

vs

New Zealand   62(28.1)& 167(56.3)

Match Ended ( Day 4 – 2nd Test ) India beat New Zealand by 372 runs

Live Updates

Related posts