IND vs NZ 2nd Test Day 2 Live Score: एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, भारत की पहली पारी 325 पर ऑल आउट – अमर उजाला

01:07 PM, 04-Dec-2021

एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास 

भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

 

12:52 PM, 04-Dec-2021

अक्षर पटेल का पहला अर्धशतक 

अक्षर पटेल ने मुश्किल परिस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 113 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 103 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 308/7, अक्षर पटेल (50*), जयंत यादव (0*)

 

12:47 PM, 04-Dec-2021

मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर आउट 

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ 150 रन पूरे किए और उसकी अगली ही गेंद पर एजाज पटेल को विकेट थमा बैठे। एजाज पटेल ने मयंक के विकेट के साथ सातवीं सफलता हासिल कर ली है। 100 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 291/7, जयंत यादव (0*), अक्षर पटेल (34*)

 

11:40 AM, 04-Dec-2021

लंच ब्रेक

दूसरे दिन का लंच हो गया है और भारत ने शुरुआती झटके से उबरते हुए मजबूत वापसी की है। मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने मिलकर सातवें विकेट के लिए  61 रनों की अहम साझेदारी कर ली है। मयंक 150 रन से महज चार रन दूर हैं। 98 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 285/6, मयंक अग्रवाल (146*), अक्षर पटेल (32*)

 

11:25 AM, 04-Dec-2021

मयंक-अक्षर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 

मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। 95 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 275/6, मयंक अग्रवाल (144*), अक्षर पटेल (28*) 

 

10:39 AM, 04-Dec-2021

ड्रिंक्स ब्रेक 

दूसरे दिन शुरुआती झटके से उबरते हुए मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 34 रनों की अहम साझेदारी कर ली है। 84 ओवर के  बाद भारत का स्कोर: 258/6, मयंक अग्रवाल (133*), अक्षर पटेल (22*)   

10:28 AM, 04-Dec-2021

भारत के 250 रन पूरे 

न्यूजीलैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है और अपने अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को गेंदबाजी पर लगा दिया है। भारत ने भी इस ओवर में चार रन बटोरे और इसी के साथ उसके 250 रन पूरे हो गए हैं। 81 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 251/6, अक्षर पटेल (18*), मयंक अग्रवाल (130*)    

09:42 AM, 04-Dec-2021

भारत को दोहरा झटका 

भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहद ख़राब हुई। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दिन के अपने पहले ही ओवर में भारत को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने पहले चौथी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया। 72 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 224/6, मयंक अग्रवाल (121*), अक्षर पटेल (0*)

 

 

09:33 AM, 04-Dec-2021

दूसरे दिन का खेल शुरू

वानखेड़े में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी क्रीज पर है जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने गेंदबाजी शुरू की है।

09:27 AM, 04-Dec-2021

नए दिन और नई रणनीति 

भारतीय टीम की नजर दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाने की होगी। मयंक अग्रवाल और ऋद्धिमान साहा के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

 

09:21 AM, 04-Dec-2021

दूसरे दिन 98 ओवर की गेंदबाजी होगी 

पहले दिन के खेल में पहला सत्र का खेल नहीं हो पाया। इसकी वजह से आज दूसरे दिन कुल 98 ओवर की गेंदबाजी होगी और शाम 5:30 बजे तक खेल जारी रह सकता है। 

 

09:13 AM, 04-Dec-2021

पहले दिन का हाल 

वानखेड़े में गीला मैदान होने की वजह से पहले दिन देरी से मैच शुरू हुआ और कुल 70 ओवर की गेंदबाजी हुई। भारत ने इस दौरान चार विकेट खोकर 221 रन बनाए। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (120*) ने शतक जड़ा जबकि विराट कोहली और चेतेेश्वर पुजारा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। न्यूजीलैेंड की तरफ से एजाज पटेल ने भारत के चारों विकेट झटके।  

08:59 AM, 04-Dec-2021

IND vs NZ 2nd Test Day 2 Live Score: मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, कुंबले-जिम लेकर की बराबरी की

नमस्कार एवं सुप्रभात, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच  खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले दिन चार विकेट गंवाकर 221 रन बना लिए हैं और मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर नाबाद हैं।

Related posts