IPL 2022 Retention Live Updates: कोहली-रोहित रिटेन, CSK ने भी चौंकाया, जडेजा को मिलेंगे धोनी से ज्यादा पैसे – आज तक

रिटेंशन नियमों के मुताबिक आठों पुरानी टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें अधिकतम तीन भारतीय या अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पुराने टीमों की रिटेंशन के बाद नई टीमें अहमदाबाद एवं लखनऊ तीन खिलाड़ियों को शामिल कर सकेंगी. 

10:11 PM (4 मिनट पहले)

ऋषभ पंत हुए रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत – 16  करोड़ रुपए

अक्षर पटेल – 9 करोड़ रुपए

पृथ्वी शॉ- 7.50  करोड़ रुपए

एनरिक नॉर्किया – 6.50  करोड़ रुपए

10:08 PM (7 मिनट पहले)

जडेजा-धोनी रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपए 

महेंद्र सिंह धोनी -12 करोड़ रुपए

मोईन अली -8 करोड़ रुपए 

ऋतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़ रुपए

9:58 PM (17 मिनट पहले)

केन विलियमसन हुए रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

केन विलियमसन – 14 करोड़ रुपए

अब्दुल समद – 4 करोड़ रुपए

उमरान मलिक – 4 करोड़ रुपए

9:52 PM (23 मिनट पहले)

पंजाब ने मयंक-अर्शदीप को किया रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स:

मयंक अग्रवाल- 14 करोड़ रुपए

अर्शदीप सिंह – 4 करोड़ रुपए

9:49 PM (26 मिनट पहले)

हर्षल-चहल की छुट्टी

Posted by :- Anurag Jha

पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल होने वाले वाले हर्षल पटेल के ऊपर मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने तवज्जो दी. साथ ही सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और स्पिनर युजवेंद्र चहल को छोड़ने का फैसला भी आसान नहीं रहा.

9:41 PM (34 मिनट पहले)

रोहित को MI ने रिटेन किया

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा- 16 करोड़

जसप्रीत बुमराह-12 करोड़

सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़

कायरन पोलार्ड- 6 करोड़

9:38 PM (38 मिनट पहले)

कोहली हुए रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली- 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़

9:32 PM (43 मिनट पहले)

मेगा ऑक्शन का रास्ता होगा साफ

Posted by :- Anurag Jha

रिटेंशन लिस्ट के बाद मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ हो जाएगा. इस बार बड़े-बड़े प्लेयर ऑक्शन में जा सकते हैं, इनमें केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर समेत कई बड़े सितारे होंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि राशिद खान, केएल राहुल ऑक्शन से पहले ही लखनऊ या अहमदाबाद टीम के साथ करार कर सकते हैं. 

9:26 PM (49 मिनट पहले)

नई टीमें तीन प्लेयर्स को ले सकती हैं

Posted by :- Anurag Jha

मेगा नीलामी से पहले दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद एक से 25 दिसंबर के दौरान तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. इनमें अधिकतम दो भारतीय प्लेयर्स हो सकते हैं.

9:22 PM (53 मिनट पहले)

एक टीम का पर्स 90 करोड़ रुपए

Posted by :- Anurag Jha

9:18 PM (57 मिनट पहले)

धोनी-कोहली हो सकते हैं रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

रिपोर्ट्स के मुताबिक कई टीमों ने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है, जो लगभग फाइनल है. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीमें रिटेन करने का मन बना चुकी हैं. 

9:15 PM (एक घंटा पहले)

अधिकतम चार प्लेयर्स होंगे रिटेन

Posted by :- Anurag Jha

नियमों के मुताबिक पुरानी आठ टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. ये आठों टीमें अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इनमें कैप्ड और अनकैप्ड दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन कोई भी टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाएंगी. इसके साथ ही ये आठ टीमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. 

9:11 PM (एक घंटा पहले)

अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए देेने होंगे 4 करोड़

Posted by :- Anurag Jha

अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन करने पर चार करोड़ रुपये प्रति खिलाड़ी खर्च करने होंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि कोई टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाएगी.

9:07 PM (एक घंटा पहले)

एक खिलाड़ी को रिटेन करने पर 14 करोड़

Posted by :- Anurag Jha

यदि केवल एक खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है, तो फ्रेंचाइजी को अपने पर्स से 14 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. 

9:06 PM (एक घंटा पहले)

दो खिलाड़ी रिटेन करने पर 24 करोड़ कटेंगे

Posted by :- Anurag Jha

पहला खिलाड़ी- 14 करोड़

दूसरा खिलाड़ी- 10 करोड़

9:05 PM (एक घंटा पहले)

तीन खिलाड़ी रिटेन करने पर कटेंगे 33 करोड़

Posted by :- Anurag Jha

पहला खिलाड़ी- 15 करोड़
दूसरा खिलाड़ी- 11 करोड़
तीसरा खिलाड़ी- 7 करोड़

9:03 PM (एक घंटा पहले)

4 खिलाड़ी रिटेन करने पर कटेंगे 42 करोड़ रुपए

Posted by :- Anurag Jha

अगर किसी फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, तो वेतन पर्स से पहले खिलाड़ी के लिए 16 करोड़, दूसरे के लिए 12 करोड़, तीसरे के लिए 8 करोड़ और चौथे के लिए छह करोड़ रुपए कटेंगे.

Related posts