UP Assembly Election: 150, 100, 50… अखिलेश यादव ने बताया समाजवादी पार्टी यूपी में कैसे पार करेगी 300 सीटों का आंकड़ा – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव ने यूपी में जीत का गणित बताया
  • हंगर इंडेक्स को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना
  • जातिगत जनगणना को लेकर भी रखी अपनी बात

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव में 300 से अधिक सीटों के आंकड़े का समीकरण दिया है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही जातिगत जनगणना की भी मांग की।

अखिलेश ने कहा, ‘ऐसी बात सुनने में आ रही है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों का टिकट काटने जा रही है। प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 100 विधायकों ने प्रदर्शन भी किया। और हमारे पास तो 50 विधायक हैं ही। इसलिए समीकरण आसान है और हम 300 सीट पार कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘केंद्र की सरकार ने 5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने की बात कही है। यूपी सरकार ने 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने की बात कही है। लेकिन भारत तो भूख की इंडेक्स में पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश से भी पीछे है। सबसे अधिक कुपोषित बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि बीजेपी सरकार गलत दिशा में काम कर रही है।’

यूपी के पूर्व सीएम ने जातिगत जनगणना की बात करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी भी जातिगत गणना कराने की पक्षधर है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू यादव और दक्षिण भारत के बड़े नेताओं ने भी यह मांग रखी थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’



अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Related posts