Narendra Giri Suicide Case: ‘स्वयं कहा करते थे महंत, आनंद बहुत परेशान करता रहता है’ – अमर उजाला

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को संदिग्ध हालत में फांसी पर लटके मिले। जिसके बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को मीडिया में नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट भी जारी कर दिया गया। इसमें नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनंद गिरि पर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हाल में मौत मामले में दर्ज एफआईआर में भी आनंद गिरि पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। मुकदमा वादी व मठ के पुजारी अमर गिरि पवन महाराज की ओर से जार्जटाउन थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि महंत स्वयं कहा करते थे कि आनंद गिरि उन्हें बहुत परेशान करता रहता है। तहरीर में कहा गया है कि, 20 सितंबर को 12.30 बजे महंत मठ के कक्ष में भोजन करने के बाद रोज की तरह विश्राम करने चले गए। रोज दोपहर तीन बजे उनका चाय पीने का समय होता था लेकिन उस दिन उन्होंने पहले ही मना कर दिया था।

Related posts