भोजपुरी-मगही मामला: हेमंत सोरेन पर बोले नीतीश कुमार- दोनों राज्य एक ही परिवार जिन्हें लाभ लेना है,वे लेते रहें – प्रभात खबर – Prabhat Khabar

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दोनों राज्यों का बंटवारा हुआ था, तो कितनी मायूसियत हो गयी थी. लेकिन, अब यहां के लोगों को बंटवारा से संबंधित कोई ध्यान नहीं रहता है. बिहार-झारखंड एक था, तो वहां काफी शिक्षण संस्थानों और पुलिस ट्रेनिंग केंद्र तक का निर्माण कराया गया था. पहले यहां के लोग वहां काफी जाते थे. लेकिन, अब यहां काफी विकास हुआ है. कई संस्थान समेत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तक यहां बन गया है.

Related posts