Uddhav Thackeray news: जब योगी आदित्‍यनाथ पर बिगड़े थे उद्धव ठाकरे के बोल- ‘मन कर रहा है चप्‍पल से मारूं’ – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने योगी पर दिया था विवादित बयान
  • ठाकरे ने योगी आदित्‍यनाथ को चप्‍पलों से मारने की बात कही थी
  • ठाकरे को लेकर केंद्रीय मंत्री राणे के बयान पर हो रहा है विवाद

मुंबई
बिगड़े बोलों पर इस समय महाराष्‍ट्र का तापमान चढ़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक विवादित बयान दे दिया था। उस पर शिवसेना इतनी भड़की कि राणे के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं। मंगलवार दोपहर उन्‍हें रत्‍नागिरी से अरेस्‍ट भी कर लिया गया। दिलचस्‍प है कि ठीक इसी तरह का बयान कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लेकर भी दिया था।

बात साल 2018 की है जब उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाते समय योगी आदित्‍यनाथ के खड़ाऊं पहनने पर ऐतराज किया था। उद्धव का मानना था कि ऐसा करके योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। ठाकरे ने कहा था, ‘यह योगी तो गैस के गुब्‍बारे की तरह आया और सीधे चप्‍पल पहनकर महाराज के पास चला गया। मन कर रहा है कि उसी चप्‍पल से उसे मारूं।’

Narayan Rane news: नारायण राणे के बयान से ऐतराज… खुद राज्‍यपाल कोश्‍यारी पर ऐसे हमलों पर तालियां बजाती रही है शिवसेना
मुझे उद्धव से कुछ सीखने की जरूरत नहीं: योगी
इस समय तक बीजेपी और शिवसेना के र‍िश्‍तों में खटास आ गई थी। हालांकि योगी ने मामले को तूल ने देते हुए कहा था, ‘मेरे अंदर उनसे कहीं ज्‍यादा शिष्‍टाचार है, मुझे श्रद्धांजलि देना आता है। इस पर मुझे उनसे कुछ सीखने की जरूरत नहीं।’












लंच कर रहे थे नारायण राणे…पुलिस के आने पर प्लेट लेकर उठना पड़ा, वीडियो वायरल

नारायण राणे के बयान पर चल रहा है विवाद
हालिया विवाद नारायण राणे के उस बयान को लेकर है जिसमें उन्‍होंने कहा था, ‘यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।’ नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे ने यह बयान दिया था।

राणे को केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग
उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। नारायण राणे को रत्‍नागिरी के चिपलून में अरेस्‍ट कर लिया गया है। राणे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। राणे के बयान पर मचे घमासान के बाद शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना के लोकसभा सांसद विनायक राउत ने पीएम मोदी को खत लिखकर राणे को तत्काल रूप से केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग की। राउत ने अपने पत्र में लिखा कि राणे ने पत्रकार परिषद में राज्य के सीएम के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह बेहद निदंनीय है। नारायण राणे जैसा अपनी मर्यादा भूलने वाला केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा का उपयोग करता है तो मुझे लगता है कि उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

uddhav yogi


उद्धव ठाकरे, योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)

Related posts