तालिबान ने कहा- मीडिया से बेहतर रिश्तों के लिए बनाएंगे समिति: आज की बड़ी ख़बरें – BBC हिंदी

Copyright: US MARINE CORPS/REUTERS

अमेरिका ने
अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे काबुल एयरपोर्ट का रुख़ न
करें क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता है कि अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट
(आईएस) समूह की शाखा हमला कर सकती है.

शनिवार
को जारी किए गए सुरक्षा अलर्ट में कहा गया कि अमेरिकी नागरिक ‘दरवाज़ों के बाहर सुरक्षा ख़तरे’ से ख़ुद को दूर रखें.

अमेरिकी
सरकार के प्रतिनिधि के साथ मौजूद रहने वाले अकेले व्यक्ति को केवल यात्रा को कहा
गया है.

अमेरिकी
रक्षा अधिकारियों का कहना है कि वो स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और दूसरे रास्ते
तलाश रहे हैं.

आईएस
के ज़रिए संभावित हमले की कोई अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है और न ही आईएस के
समूह ने काबुल में हमले की कोई सार्वजनिक धमकी दी है.

Copyright: Reuters

एयरपोर्ट
टर्मिनल के बाहर लगातार जारी हंगामे के बीच शनिवार को अमेरिका ने यह सलाह जारी की
है.

एक
सप्ताह पहले चरमपंथी समूह तालिबान ने पूरे देश समेत राजधानी काबुल पर क़ब्ज़ा कर
लिया था.

शनिवार को
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया था कि एयरपोर्ट से अब
तक 17,000 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जिनमें 2,500 अमेरिकी नागरिक भी शामिल
हैं.

इस समय
काबुल एयरपोर्ट का नियंत्रण अमेरिकी सुरक्षाबलों के हाथों में है.

एक अधिकारी
ने बताया कि अमेरिका और अफ़ग़ानिस्तान के लोग जिन्हें अमेरिका निकालना चाहता है
उनकी ‘एक छोटी
संख्या’ ने उत्पीड़न
का सामना किया है. कुछ मामलों में एयरपोर्ट आने के दौरान उनसे मारपीट की गई है.

अमेरिकी
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बाद में बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट के दरवाज़ों के
बाहर भारी भीड़ को इकट्ठा होने से बचने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

Related posts