अफगानिस्तान से ‘अराजक वापसी’ में अमेरिका और बाइडेन ने क्या खो दिया? – Quint Hindi

ऑप्टिक्स से नहीं बच पाएंगे बाइडेन

अमेरिका के लिए अफगानिस्तान के ‘फॉरएवर वॉर’ से निकलना बिलकुल जरूरी था, पर यूं नहीं जैसे अब हुआ है. वियतनाम, इराक के बाद अफगानिस्तान भी अमेरिकी विदेश नीति के खराब उदाहरणों में शामिल हो गया है. खासकर बाइडेन के राजनीतिक करियर पर ये बड़ा धब्बा बन जाएगा.

अफगानिस्तान में 20 साल बिताने के बाद जब अमेरिका ने वापसी की तो साथ-साथ तालिबान का कब्जा हो गया. बाइडेन और अमेरिकी सरकार कह सकते हैं कि इसके जिम्मेदार अशरफ गनी, अफगान सेना, ट्रंप और तालिबान के बीच हुई दोहा डील है, लेकिन इससे ये तथ्य नहीं बदलेगा कि किसके कार्यकाल में इतना बड़ा ब्लंडर हुआ.

Related posts