पीएम मोदी आज लाल किले की प्राचीर पर फहराएंगे तिरंगा, कौन-कौन आमंत्रित, कैसे-क्‍या होगा, जानें हर एक डिटेल – Navbharat Times

नई दिल्‍ली
पूरा देश रविवार को 75वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। साथ ही राष्‍ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर पहली बार समारोह स्थल के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे। पीएम ने भारत की आजादी का 75वां वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ शुरू किया था। यह समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा।

लाल किले पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार उनकी अगवानी करेंगे। रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, एवीएसएम का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे।

इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी पीएम मोदी को सैल्यूटिंग बेस तक ले जाएंगे। यहां एक संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण करेंगे।

Independence Day: विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता… लालकृष्‍ण आडवाणी ने बताया इन्‍हें भारतीय लोकतंत्र का सार

प्रधानमंत्री के लिए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दल में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस प्रत्येक में से एक-एक अधिकारी और 20 जवान शामिल होंगे। ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की कमान कमांडर पीयूष गौड़ संभालेंगे। प्रधानमंत्री के गार्ड में नौसेना दल की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगट, सेना की टुकड़ी की कमान मेजर विकास सांगवान और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर ए. बेरवाल संभालेंगे। दिल्ली पुलिस दल की कमान अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम जिला) सुबोध कुमार गोस्वामी संभालेंगे।

कैसे पूरी होगी तिरंगा फहराने की रस्‍म?
गार्ड ऑफ ऑनर के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया करेंगे। दिल्ली क्षेत्र के जीओसी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रधानमंत्री को प्राचीर स्थित मंच पर ले जाएंगे।

ध्वज फहराने के बाद तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। नौसेना बैंड, जिसमें 16 लोग शामिल होंगे, राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय सलामी के दौरान राष्ट्रगान बजाएंगे। बैंड का संचालन एमसीपीओ विंसेंट जॉनसन की ओर से किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट कमांडर पी. प्रियंबदा साहू राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगे। इसे इलीट 2233 फील्ड बैटरी (औपचारिक) के बहादुर गनर्स के दागे गए 21 तोपों की सलामी के साथ सिंक्रोनाइज किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज गार्ड प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे। इसमें सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारी और 130 जवान शामिल हैं। भारतीय नौसेना के कमांडर कुलदीप एम. नेरालकर इंटर-सर्विसेज गार्ड और पुलिस गार्ड की कमान संभालेंगे।

image

ऐ वतन मेरे वतन… पीएम के तिरंगा फहराते ही होगी फूलों की वर्षा, 75वें स्‍वतंत्रता दिवस को खास बनाने की तैयारी

राष्ट्रीय ध्वज गार्ड में नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण सारस्वत, सेना की टुकड़ी की कमान मेजर अंशुल कुमार और वायुसेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर रोहित मलिक संभालेंगे। दिल्ली पुलिस दल की कमान अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण पश्चिम जिला) अमित गोयल संभालेंगे।

कौन-कौन आमंत्रित?
भाला फेंक स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक जिताने वाले खिलाड़ी और सेना में सूबेदार नीरज चोपड़ा सहित ओलिंपिक के 32 विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। उनके साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दो अधिकारियों को समारोह में भाग लेने के लिए इनवाइट किया गया है। लगभग 240 ओलिंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को भी प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है। तोक्यो ओलिंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीतकर ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे। अदृश्य शत्रु कोविड-19 से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लाल किले की प्राचीर के दक्षिण की ओर एक अलग ब्लॉक का निर्माण किया गया है।

तिरंगा फहराते ही होगी फूलों की बारिश
इस वर्ष पहली बार ऐसा होगा कि जैसे ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, अमृत फॉर्मेशन में भारतीय वायु सेना के दो एमआई 17 1वी हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा करेंगे। पहले हेलीकॉप्टर के कप्तान विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट होंगे, वहीं दूसरे हेलीकॉप्टर की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा संभालेंगे। पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम के भाषण के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे। राष्ट्रीय उल्लास के इस पर्व में विभिन्न स्कूलों के पांच सौ (500) एनसीसी कैडेट (सेना,नौसेना और वायु सेना) हिस्सा लेंगे।

image

सेना के छह शूरवीरों को शौर्य चक्र, अपनी बहादुरी से J&K में आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी

मेहमानों को दिए जाएंगे आदिवासियों के बनाए पंखे
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों को देशभर के आदिवासी कलाकारों के हाथ से बनाए गए पंखे वितरित किए जाएंगे। आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आदिवासियों के उत्पादों का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और इन्हें बढ़ावा देने वाली नोडल एजेंसी ‘ट्राइफेड’ ने हाथ से बने पंखों के लिए एक बार फिर रक्षा मंत्रालय के साथ भागीदारी की है। ये पंखे समारोह में शरीक होने वाले अतिथियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। चौथी बार इस तरह की भागीदारी की गई है। यह आदिवासी कारीगरों की शिल्प कौशल को पहचानने और उनकी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा योगदान है। राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात और झारखंड जैसे राज्यों के कारीगरों के बनाए गए ये पंखे पर्यावरण के अनुकूल हैं और इन्हें प्राकृतिक, जैविक सामग्री से बनाया गया है।

राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा
राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। हजारों सुरक्षाकर्मी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां हजारों किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आठ महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। लाल किले पर सुरक्षा के कई घेरे तैयार किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और सीमावर्ती इलाकों समेत शहर भर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के बाहर भारी संख्या में अवरोधक लगाए गए हैं। अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती हुई है।

collage four


Related posts