टोक्यो ओलंपिक Live: रवि दहिया को सिल्वर, दीपक पूनिया ब्रॉन्ज मेडल से चूके – News18 हिंदी






17:44 (IST)

निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भारत की तरफ से ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थी. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में सोने का तमगा हासिल किया था. कुश्ती में भारत का यह दूसरा सिल्वर मेडल है. इससे पहले सुशील कुमार लंदन ओलंपिक 2012 के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था.






17:41 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान रवि दहिया गुरुवार को यहां ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से चूक गए और उन्हें टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रुसी ओलंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं, दीपक पूनिया अपने ओलंपिक पदार्पण में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के करीब पहुंचे लेकिन 86 किग्रा के प्लेऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.






17:08 (IST)

हॉकी: बेल्जियम हॉकी टीम ने पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से ऑस्ट्रेलिया को हराकर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया है.






17:00 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया सेन मारिनो के मेयल्स नजीम से 2-4 से हार गए हैं. भारत को कुश्ती में अबतक टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ एक सिल्वर मेडल ही मिल पाया है. 






16:51 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया है. अब दीपक पूनिया के पर देश की नजरें टिकी हुई हैं.






16:37 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान रवि दहिया को जावुर युगुऐव ने 4-7 से हराया. रवि दहिया ओलंपिक में सिल्वर  मेडल जीते हैं.






16:34 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान रवि दहिया 2-7 से पीछे हो गए हैं.






16:33 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान रवि दहिया 2-5 से पीछे हो गए हैं.






16:31 (IST)

कुश्ती: पहले राउंड के बाद भारतीय पहलवान रवि दहिया 2-4 से पीछे हो गए हैं.






16:30 (IST)

कुश्ती: भारतीय पहलवान रवि दहिया 2-4 से पीछे हो गए हैं.

Related posts